क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के अफेयर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कुछ का प्यार अधूरा रह जाता है तो कई रिश्ते मुकम्मल हो जाते हैं. ऐसे ही एक ऐसे ही रिश्ते की कभी काफी चर्चा थी. हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली (Nagma Sourav Ganguly) और एक्ट्रेस नगमा की. कभी दोनों का नाम काफी जोड़ा गया था. उस दौरान उनके रिश्ते को लेकर काफी अफवाहें फैली थीं. हालांकि अब नगमा सिंगल हैं और 50 साल की उम्र में परिवार और राजनीति में समय बिता रही हैं.

सालों पहले ऐसा कहा गया कि फेमस एक्ट्रेस नगमा और सौरव गांगुली का अफेयर था. नगमा ने रिश्ते को कई बार स्वीकार भी किया था लेकिन सौरव ने कभी इसको सार्वजनिक तौर पर नहीं स्वीकारा था. कहा गया कि सौरव के शादीशुदा होने और एक बच्चे के होने के बावजूद वो कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे. हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सौरव ने ही रिश्ता खत्म कर लिया था. एक इंटरव्यू में नगमा ने अपने रिश्ते को लेकर बात भी की थी. 

2009 में द टेलीग्राफ को दिए गए एक इंटरव्यू में नगमा ने पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली के साथ अपने कथित संबंधों के बारे में खुलकर बात की थी. किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा 'लाखों लोगों में से एक व्यक्ति खास होता है. बेशक, जब अलग-अलग बैकग्राउंड के दो लोग जो अपने क्षेत्र में जाने-माने हैं, मिलते हैं और एक-दूसरे को पसंद करते हैं, तो लोग इसे बहुत ज़्यादा तूल देने की कोशिश करते हैं. दुनिया दो मशहूर लोगों को एक साथ देखना पसंद नहीं करते.'

ये भी पढ़ें: 2 फ्लॉप फिल्में देकर गायब हुआ ये एक्टर, आज 10 हजार करोड़ की कंपनी का है मालिक

Salman Khan की फिल्म से किया था डेब्यू
नगमा भोजपुरी से लेकर हिंदी सिनेमा में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो साउथ और पंजाबी समेत 10 भाषाओं की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बॉलीवुड में नगमा ने सलमान खान की फिल्म 'बागी: अ रिबेल लव स्टोरी' से डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें: Animal या Kill नहीं ये है भारत की सबसे हिंसक फिल्म, खून खराबा देख हिल जाएगा आपका भी दिमाग

इन 2 शादीशुदा एक्टर से जुड़ा था नाम
सौरव के अलावा नगमा का नाम रवि किशन और साउथ एक्टर सरथ कुमार के साथ भी जुड़ा था. दोनों ही उस समय शादीशुदा थे. अब नगमा राजनीति में सक्रिय हैं. वो कांग्रेस पार्टी की नेता हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
actress nagma films love life affair married actor Alleged Relationship With Sourav Ganguly actress single age of 50 Bhojpuri films
Short Title
कभी फेमस क्रिकेटर के प्यार में पागल थी ये हसीना
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
actress Nagma
Caption

actress Nagma

Date updated
Date published
Home Title

कभी फेमस क्रिकेटर के प्यार में पागल थी ये हसीना, 50 साल की उम्र में भी हैं सिंगल, अब कहां हैं गायब

Word Count
445
Author Type
Author