फूल और कांटे और रोजा जैसी फिल्मों से रातों-रात फेमस हुईं एक्ट्रेस मधु (Madhoo Shah) काफी समय से बड़े पर्दे से दूर थीं. वो 90 के दशक के सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं और उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं और हाल ही में वो फिल्म कर्तम भुगतम (Kartam Bhugtam) में नजर आ रही हैं. ये फिल्म थिएटर्स में हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में उस जमाने में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान हुई दिक्कतों को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने काफी बड़े खुलासे किए.
हाल में मधु ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में 90 के दशक में काम के दौरान होने वाले स्ट्रगल पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने बताया कि कैसे उस दौर में एक्ट्रेसेस को वॉशरूम और वैनिटी वैन जैसी बुनियादी सुविधाओं से जूझना पड़ता था, अक्सर उन्हें खुले में अपनी ड्रेस बदलने के लिए मजबूर होना पड़ता था. एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में कहा 'ये सबसे कठिन समयों में से एक था.'
यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि मणिरत्नम की फिल्म इरुवर में काम करने के दौरान वो चट्टानों पर सोया करती थीं क्योंकि उनके पास कुछ देर आराम करने के लिए कोई जगह नहीं थी. मधु ने इस बात पर जोर दिया कि अब सेलेब्स मेकअप वैन की मांग कर सकता है लेकिन पहले यह संभव नहीं था.
ये भी पढ़ें: OTT पर देखें 90 के दशक की ये 9 दिमाग हिला देने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्में
बता दें कि मधु ने अपने करियर की शुरुआत तमिल और तेलुगु फिल्मों से की थी. इसके बाद वो हिंदी फिल्म फूल और कांटे में नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने रोजा और दिलजले जैसी कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया. मधु ने 1999 में बिजनेसमैन आनंद शाह से शादी कर ली और फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. अब वो फिर से इंडस्ट्री में एक्टिव हो गई हैं. उन्हें कंगना रनौत के साथ थलाइवी और सामंथा रुथ प्रभु के साथ शाकुंतलम में देखा गया था. आजकल वो फिल्म कर्तम भुगतम में नजर आ रही हैं. ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Actress Madhoo Shah एक्ट्रेस मधु शाह
'खुले में बदलते थे कपड़े, न वॉशरूम था न ही वैनिट', 90s की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने खोले इंडस्ट्री के राज