डीएनए हिंदी: आज साल की सबसे ज्यादा दूसरी विवादित फिल्म 72 हूरों को रिलीज किया गया था. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद काफी सारे लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए थे. संजय पूरण सिंह (Sanjay Puran Singh) के डायरेक्शन में बनी '72 हूरें' (72 Hoorain) को जहां एक ओर जनता का प्यार मिला वहीं मेकर्स को जान से मारने की धमकियां भी दी गई. धर्म के नाम पर फैलाए जा रहे आतंकवाद के काले सच को उजागर करने वाले मेकर्स की जान अब खतरे में हैं. जिस सच को दिखाने के लिए मेकर्स ने अपनी पूरी जी जान से मेहनत की अब उन्हीं की जान पर बात बन आई है. जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित की. फिल्म के रिलीद होते ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी है क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
अशोक पंडित को आए धमकी भरे फोन कॉल्स
जहां रिलीज के पहले दिन 72 Hoorain फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला वहीं कुछ जहग विवाद भी खड़े हुए. इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर फिल्म के मेकर्स (Ashoke Pandit Gets Death Threats) को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. आपको बता दें कि फिल्म के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडिट को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इस सबके बाद से प्रोड्यूसर की सुरक्षा के लिए उनके घर मुंबई पुलिस पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें:- दूल्हे की चाहत में Rakhi Sawant ने किया ऐसा काम, लोग बोले पगला गई है ये, देखें वीडियो
प्रोड्यूसर ने जारी किया बयान
'72 हूरें' के प्रोड्यूसर ने एक बयान देते हुए कहा कि '72 हूरें' फिल्म रिलीज हो गई है और लोगों उसे बहुत प्यार भी दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, " फिल्म के रिलीज होने के बाद मुझे जान से मारने की धमकी भरी फोन आ रहे हैं, इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी मुझे धमकियां मिल रही हैं. हालांकि धमकियां मिलते ही मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मुबई के पुलिस कमिशनर को सुरक्षा देने के लिए पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें:-Biggest Bollywood Don: शाहरूख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक, इन 5 स्टार्स ने Don के किरदार से मचाया तहलका
मैं किसी से नहीं डरता जो करना है कर लो
अशोक पंडित ने धमकी भरे फोन करने वालों को मुहंतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि 'मैं धमकी देने वाले उन सभी लोगों से कहूंगा कि मैं डरने वालों में से नहीं हूं. ये आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई है, जो कि मेरे लिए काफी अहम है क्योंकि मैंने कश्मीर में आतंकवाद को करीब से देखा है.' वहीं न्यूज एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार फिल्ममेकर अशोक पंडित के सुरक्षा मांगे जाने के बाद मुंबई पुलिस को उनके घर और ऑफिस पर डिप्लोय कर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
72 Hoorain के प्रोड्यूसर को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, जानें क्या बोले Ashok Pandit