डीएनए हिंदी. हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. अमेरिकन एक्टर रे लिओटा (Ray Liotta) का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. इस खबर से उनके फैंस और हॉलीवुड स्टार्स सदम में हैं. वो मार्टिन स्कॉर्सेज (Martin Scorsese) की 1990 की गैंगस्टर फिल्म गुडफेलस (Goodfellas) में डकैत हेनरी हिल (Henry Hills) की भूमिका निभाने के बाद काफी फेमस हो गए थे. फिल्म फील्ड ऑफ़ ड्रीम्स (Field Of Dreams) से भी उन्हें काफी शोहरत मिली थी.
खबरों की मानें तो हॉलीवुड एक्टर रे लिओटा डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे इस दौरान नींद में ही उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अमेरिकी स्टार 'डेंजरस वाटर्स' (Dangerous Water) फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. रे ने हाल ही में एलिजाबेथ बैंक्स (Elizabeth Banks) द्वारा निर्देशित फिल्म द कोकीन बियर (The Cocaine Bear) पर काम खत्म किया था. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी. रे लिओटा का नाम साल 1988 की फिल्म Dominick and Eugene के लिए गोल्डन ग्लोब (Golden Globe) नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल था. फिलहाल मौत कैसे हुई अभी इन कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे Hollywood स्टार केविन स्पेसी, कोर्ट ने तय किए आरोप
रे लिओटा के निधन पर हॉलीवुड स्टार्स से लेकर उनके फैंस सभी दुखी हैं. हॉलीवुड के कई सेलेब्स ने लिओटा को श्रृद्धांजलि दी है. लिओटा अपने पीछे उनकी और एक्स वाइफ मिशेल ग्रेस (Michelle Grace) की बेटी कार्सन (Karsen) और अपनी मंगेतर जेसी नितोलो (Jacy Nittolo) को पीछे छोड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Mission Impossible 7 Teaser: जबरदस्त एक्शन से है भरपूर, Tom Cruise की मूवी होगी पैसा वसूल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हॉलीवुड स्टार Ray Liotta का 67 साल में निधन, Goodfellas फिल्म में काम कर हुए थे फेमस