डीएनए हिंदी: हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जारा फिथियन (Zara Phythian) इन दिनों जबरदस्त विवादों में फंसी हुई हैं. फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज' फेम इस एक्ट्रेस पर 13 साल की एक बच्ची के साथ घिनौना काम करने का आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जारा ने अपने पति विक्टर मार्क के साथ मिलकर बच्ची का यौन शोषण किया था. इस मामले में एक्ट्रेस को कड़ी सजा सुनाई गई है. वहीं, जारा के पति पर एक और बच्ची के साथ घिनौना काम करने के गंभीर आरोप लगे हैं. ये पूरा केस जबरदस्त मीडिया अटेंशन पा रहा है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर भी जारा को खूब क्रिटीसाइज किया जा रहा है.

कोर्ट ने जारा पति Victor Marke पर कही ये बात

जारा ने अपनी ताइक्वांडो मास्टर पति विक्टर के साथ मिलकर 13 साल की एक बच्ची के साथ कुल 14 बार यौन शोषण किया. इसके अलावा विक्टर ने 2002 से 2003 तक 15 साल की एक दूसरी बच्ची के साथ 4 बार शारीरिक शोषण को अंजाम किया था.

जहां एक तरफ जारा को नॉटिंघम क्राउन कोर्ट ने जारा को 8 साल जेल की सजा सुनाई है वहीं दूसरी तरफ विक्टर को 14 साल की जेल हुई है. कोर्ट का मानना है कि इस केस में सबसे ज्यादा गलती विक्टर की है.

ये भी पढ़ें- Manju Warrier कौन हैं जिसकी स्टॉकिंग के आरोप में अरेस्ट हुए फिल्ममेकर Sanal Kumar Sasidharan?

ये भी पढ़ें- 20 साल की बंगाली एक्ट्रेस Pallavi Dey ने की खुदखुशी, फंदे से लटका मिला शव

Sexual Harrasment पीड़िता ने लगाए ये आरोप

इस केस में पीड़ित बच्ची ने बताया कि आरोपी पति पत्नी ने मिलकर उसे शराब पिलाई और फिर ओरल सेक्स के लिए मजबूर किया. उस वक्त लड़की को पता था ये सब गलत हो रहा है लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा कि इससे बाहर कैसे निकलना है.

हालांकि, इस केस को लेकर 36 वर्षीय एक्ट्रेस और उसके 59 वर्षीय पति ने सभी आरोपों से साफ इनकार किया है. बता दें कि जब बच्चियों के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया था जब जारा और विक्टर ने शादी नहीं की थी. बीबीसी के मुताबिक ये तब दोनों मार्शियल आर्ट्स इंस्ट्रक्टर थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
doctor strange actress zara phythian accused of sexually abusing 13 year old girl sentenced 8 years of prison
Short Title
पति के साथ मिलकर इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया 13 साल की बच्चा का यौन शोषण
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zara Phythian
Caption

जारा फिथियन 

Date updated
Date published
Home Title

पति के साथ मिलकर इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया 13 साल की बच्चा का यौन शोषण, सजा सुन निकल पड़े आंसू