पॉपुलर अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने हाल ही में अपने मंगेतर सैम असगरी (Sam Asghari) से शादी कर ली है. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ फोटो शेयर की है. दोनों लॉस एंजिल्स के एक चर्च में शादी के बंधन में बंधे हैं. इस दौरान उनकी शादी में परिवार और दोस्त मौजूद रहे. ब्रिटनी अपने ब्राइडल गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वो इन फोटो में काफी खुश नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने पति सैम के साथ भी काफी पोज दिए.
Slide Photos
Image
Caption
ब्रिटनी स्पीयर्स की शादी काफी ग्रैंड रही. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनकी शादी के स्टेज को कितनी खूबसूरती से सजाया गया है. शादी के दौरान सिंगर काफी खुश नजर आईं. (photo courtesy: Instagram)
Image
Caption
ब्रिटनी स्पेयर्स ने शादी की फोटो शेयर करते हुए एक लंबा नोट भी लिखा है. उन्होंने अपने कैप्शन की शुरुआत में लिखा,'हमने कर दिखाया. हमने शादी कर ली. ये बहुत बेहतरीन दिन था.'(photo courtesy: Instagram)
Image
Caption
ब्रिटनी और सैम की शादी में मैडोना, ड्रू बैरीमोर, सेलेना गोमेज़ और पेरिस हिल्टन समेत कई अमेरिकी सिंगर और सेलेब्स शामिल थे. इन सभी ने कपल को शादी की मुबारकवाद दी.(photo courtesy: Instagram)
Image
Caption
ब्रिटनी स्पीयर ने 9 जून को बॉयफ्रेंड और मंगेतर सैम असगरी से शादी की. उनकी शादी सुर्खियों में आ गई जब उनके एक्स-हस्बेंड जेसन एलेक्जेंडर (Ex Husband Jason Alexander) शादी के वेन्यू पर पहुंचे गए. जेसन ने शादी में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की और जमकर हंगामा किया. इसके बाद वहां मौके पर पुलिस पहुंची और जेसन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. (photo courtesy: Instagram)
Image
Caption
ब्रिटनी स्पीयर हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं. ब्रिटनी की सैम से तीसरी शादी है. इससे पहले वे 2 बार शादी कर चुकी हैं. ब्रिटनी ने 2004 में अपने बचपन के दोस्त जेसन से शादी की थी. लेकिन, ब्रिटनी ने इस शादी को केवल 55 घंटे में ही तोड़ दिया था. उसी साल सिंगर ने Kevin Federline से शादी की थी लेकिन साल 2007 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.(photo courtesy: Instagram)
Image
Caption
ब्रिटनी स्पीयर की जिंदगी काफी कंट्रोवर्शियल रही. एक बार मेंटल ब्रेकडाउन होने की वजह से उन्होंने अपने सारे बाल भी काट लिए थे. कार का कांच तोड़ने से लेकर अपने बच्चों को बहुत लापरवाही से हैंडल करने तक का आरोप उनपर लगे चुका है. यहां तक कि ब्रिटनी पिता जैमी के साथ अपने खराब रिश्तों की वजह से चर्चा में रही हैं. ब्रिटनी के पिता 2008 से सिंगर की लाइफ और पैसों को नियंत्रित कर रहे थे पर कुछ समय पहले ही उन्हें पिता की कंजरवेटरशिप से आजादी मिली है. (photo courtesy: Instagram)
Image
Caption
ब्रिटनी स्पीयर्स ने पिछले साल नवंबर ने प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी पर मई में उनका मिसकैरिज हो गया. ने का दुख भी फैंस के साथ शेयर किया था. तब सिंगर ने सैम असघरी के साथ ज्वाइंट स्टेटमेंट में इस खबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वो मिसकैरेज का दर्द झेल रही हैं. (photo courtesy: Instagram)