एंबर हर्ड (Amber Hearf) के फैंस इस बात को सुनकर खुश हो जाएंगे कि परफेक्ट चेहरे (Perfect Face) को लेकर साइंस (Science) के मानकों के अनुसार एक्ट्रेस के फेस में सबकुछ एकदम सटीक है.
Slide Photos
Image
Caption
यूके स्थित कॉस्मेटिक सर्जन (Cosmetic Surgeon) द्वारा किए गए एक स्टडी के मुताबिक की आंखों (Eyes), होंठ (Lips) और चेहरे के आकार (Face Type) को मापा गया. इसके बाद जो रिजल्ट सामने आया वो चौंकाने वाला था.
Image
Caption
यूनिलाड की रिपोर्ट के अनुसार, ये स्टडी ब्रिटिश कॉस्मेटिक सर्जन डॉ जूलियन डी सिल्वा ने की है. डिजिटल फेशियल-मैपिंग तकनीक में उन्होंने पाया कि एम्बर का चेहरा 91.85% तक परफेक्ट है.
Image
Caption
डॉ जूलियन ने 2016 में अपना शोध की थी और 1.618 के सौंदर्य के ग्रीक गोल्डन अनुपात का उपयोग किया जिसे 'फी' के रूप में जाना जाता है. अनुपात ये तय करता है कि चेहरे की विशेषताओं का सही रेशियो क्या होना चाहिए.
Image
Caption
यूएस वीकली की मानें तो सर्जन ने कथित तौर पर एंबर के चेहरे पर 12 बिंदुओं का विश्लेषण किया. जूलियन ने कहा कि 'यूनानियों ने पाया कि अनुपात प्रकृति में हर जगह होता है और हजारों सालों से इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत चेहरों का गुप्त सूत्र माना जाता है'.
Image
Caption
गुप्त सूत्र तकनीकों का उपयोग करते हुए डॉ जूलियन ने कई और हॉलीवुड सेलेब्रिटीज और रिएलिटी टीवी स्टार्स के चेहरों के खूबसूरत फीचर्स के बारे में बताया है.
Image
Caption
डॉ जूलियन ने यह भी कहा कि रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन की आइब्रोज सबसे सुंदर हैं. हॉलीवुड अभिनेता स्कारलेट जोहानसन की सबसे अच्छी आंखें हैं और मॉडल- एक्ट्रेस एमिली राताजकोव्स्की के लिप्स सबसे अच्छे हैं. वहीं एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन का स्कोर 92.15% था, वह दुनिया में सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति हैं.
Image
Caption
वहीं, ये रिपोर्ट सामने आने के बाद एंबर की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं.
Image
Caption
एंबर हर्ड अपने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. पति जॉनी डेप से तलाक लेने के बाद मानहानि केस को लेकर उन्हें सपोर्ट तो मिला लेकिन जमकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.
Image
Caption
मानहानि केस के दौरान जॉनी डेप ने एंबर और एलन मस्क के रिश्ते पर भी खुलासा किया था. जॉनी ने बताया था कि दोनों ने एक वक्त पर एक-दूसरे को डेट किया था.
Short Title
Amber Heard: साइंस के मुताबिक दुनिया की सबसे सुंदर महिला बनीं ये एक्ट्रेस