डीएनए हिंदी: Stephen Boss: अमेरिकी फ्रीस्टाइल हिप-हॉप डांसर, कोरियोग्राफर और एक्टर स्टीफन लॉरेल 'ट्विच' बॉस (Stephen Laurel "tWitch" Boss) ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. वो 40 साल के थे. उनकी पत्नी एलीसन होल्कर बॉस (Allison Holker Boss) ने उनकी मौत की पुष्टि की है. हाल ही एक्टर और उनकी पत्नी ने अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी.
स्टीफन लॉरेल की पत्नी एलीसन होल्कर बॉस ने कहा, 'मुझे बेहद भारी मन से बताना पड़ रहा है कि मेरे पति स्टीफन हमें छोड़कर चले गए हैं. वो परिवार, दोस्तों और समुदाय को सबसे ऊपर महत्व देते थे, और प्यार के साथ नेतृत्व करना उनके लिए सब कुछ था. वह हमारे परिवार की रीढ़, सबसे अच्छे पति और पिता और अपने प्रशंसकों के लिए प्रेरणा थे. मुझे यकीन है कि ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब हम उनकी स्मृति का सम्मान नहीं करेंगे.'
एलिसन ने आगे कहा, 'स्टीफन, हम तुमसे प्यार करते हैं, हम तुम्हें याद करते हैं.'
ये भी पढ़ें: Yearender 2022: Johnny-Amber और Will Smith ही नहीं, भारत में इन विदेशी हस्तियों को इस साल किया गया सबसे ज्यादा सर्च
TMZ के अनुसार, स्टीफन ने 2014 में एलेन के शो में डीजे करना शुरू किया था. मई 2022 में शो खत्म होने तक वो शो के साथ थे. वो 2020 में शो में एक executive producer बन गए थे.
The Ellen DeGeneres Show की होस्ट एलेन डीजेनेरेस ने भी दुख जाहिर किया है. वो इस खबर से काफी सदमे में हैं.
I’m heartbroken. tWitch was pure love and light. He was my family, and I loved him with all my heart. I will miss him. Please send your love and support to Allison and his beautiful children - Weslie, Maddox, and Zaia. pic.twitter.com/lW8Q5HZonx
— Ellen DeGeneres (@TheEllenShow) December 14, 2022
इसके अलावा स्टीफन ने स्टेप अप मूवी फ्रैंचाइज़ी में जेसन की भूमिका निभाई, और वह मैजिक माइक XXL में भी नजर आए थे. स्टीफन ने कई रियलिटी शो को होस्ट भी किया था. खासकर उन्होंने और एलीसन ने डिज्नी + पर एक साथ 'डिज्नी फेयरी टेल वेडिंग्स' (Disney's Fairy Tale Weddings) की मेजबानी की.
ये भी पढ़ें: Kevin Conroy Passed Away: 'बैटमैन' की आवाज बनकर फेमस हुए थे एक्टर, कैंसर से हुआ निधन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Stephen Boss: हॉलीवुड एक्टर स्टीफन बॉस ने की आत्महत्या, इस हालत में मिला शव