डीएनए हिंदी: मिस यूनिवर्स की फाइनलिस्ट (Miss Universe Finalist) और ऑस्ट्रेलियाई फैशन मॉडल सिएना वीर (Sienna Weir) अब इस दुनिया में नहीं हैं. पिछले महीने घुड़सवारी करते समय वो हादसे का शिकार हो गई थीं. इसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था पर 4 मई को उनका निधन (Sienna Weir Passed away) हो गया. महज 23 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, साल 2022 की मिस यूनिवर्स फाइनलिस्ट और ऑस्ट्रेलियाई फैशन मॉडल सिएना वीर ने 23 साल की उम्र अपनी जान गंवा दी है. घुड़सवारी करते समय वो दुर्घटना का शिकार हो गई थीं जिसके एक महीने बाद उनकी मृत्यु हो गई. खबरों की मानें को 2 अप्रैल को वो ऑस्ट्रेलिया के विंडसर पोलो ग्राउंड्स में घोड़े की सवारी कर रही थीं, जब उनका घोड़ा गिर गया और वो चोटिल हो गईं.
एक महीने तक हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद गुरुवार 4 मई को उनका निधन हो गया. चोटों के कारण उन्हें कई हफ्तों तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम जिस पर रखा गया था.
सिएना के परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी है. परिवार ने सिएना को वेंटिलेटर से हटाने का फैसला करते हुए इसकी जानकारी साझा की. इस खबर से उनके चाहने वाले काफी सदमे में हैं.
2022 के मिस यूनिवर्स पेजेंट का थीं हिस्सा
2022 में वो मिस यूनिवर्स की फाइनलिस्ट थीं जहां उन्होंने कैंसर से पीड़ित बच्चों का समर्थन करने वाली एक चैरिटी टॉयबॉक्स ऑस्ट्रेलिया के लिए फंड जोड़ा था.
ये भी पढ़ें: K-Pop के चाहने वालों को लगा झटका, एस्ट्रो मेंबर Moonbin ने 25 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
घुड़सवारी की थीं शौकीन
गोल्ड कोस्ट मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू में सिएना वियर ने घुड़सवारी को लेकर अपने जुनून के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे इसने उन्हें अन्य मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट से अलग किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Miss Universe की फाइनलिस्ट का हुआ निधन, घुड़सवारी करते समय गंवाई जान