जानी मानी सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने कम उम्र में ही बड़ा नाम कमा लिया है. उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. वहीं हाल ही में सिंगर ने फैंस के साथ बड़ी खबर साझा की है. सेलेने और उनके बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको (Benny Blanco) ने आखिरकार सगाई कर ली है. सिंगर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की है. उन्होंने अपनी खूबसूरत सगाई की अंगूठी (Selena Gomez engagement ring) भी फ्लॉन्ट की है जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
सेलेना गोमेज ने इंस्टा पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो बेनी ब्लैंको के साथ नजर आ रही हैं. साथ ही वो अपनी शानदार सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती भी दिखीं. इस फोटो पर सेलेब्स से लेकर फैंस कमेंट कर सिंगर को बधाई दे रहे हैं. सेलेना और ब्लैंको काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे पर खुलकर इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया था. अब आखिरकार उन्होंने अपना रिश्ता पक्का कर लिया है.
तस्वीरें शेयर करते हुए सेलेना ने लिखा 'हमेशा की शुरुआत अब होती है.' बेनी ने कमेंट किया 'अरे रुको… वो मेरी पत्नी है.'
ये भी पढ़ें: इस सिंगर के प्यार में दीवानी थीं सेलेना गोमेज, रिलेशनशिप में झेला था धोखा और इमोशनल एब्यूज
इस सिंगर को किया था डेट
सेलेना ने पहले जस्टिन बीबर को डेट किया था. उस समय उनका रिलेशनशिप काफी सुर्खियों में रहा. सेलेना का 2010 से 2018 तक जस्टिन बीबर के साथ अफेयर रहा, जिसके बाद जस्टिन को हैली का साथ मिला और उन्होंने शादी कर ली. हालांकि सिंगर से ब्रेकअप के बाद सेलेना एकदम टूट गई थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस पॉपुलर सिंगर को पहले बॉयफ्रेंड से मिली बेवफाई, अब नए प्यार से कर ली सगाई, देखें फोटोज