वन डायरेक्शन बैंड (One Direction Band) के पूर्व सदस्य लियाम पेन (Liam Payne) का निधन हो गया है. इस खबर ने दुनियाभर में फैले उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया है. खबरों का मानें तो बीते बुधवार को अर्जेंटीना के ब्यूनस आर्यस में कथित तौर पर होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरने के कारण उनकी मौत (Liam Payne death) हो गई. वहीं सोशल मीडिया पर उनके निधन को लेकर काफी चर्चा है. कुछ फैंस को उनकी एक्स मंगेतर माया हेनरी (ex-fiancee Maya Henry) को कोस रहे हैं.

लियाम पेन के निधन से उनके फैंस सदमे में हैं. वो अभी सिर्फ 31 साल के थे. सिंगर की ब्यूनस आयर्स के पलेर्मो जिले में एक होटल की बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गई थी. फिलहाल स्थानीय पुलिस लियाम की मौत के मामले पर नजर बनाए हुए है. लोग उनकी पूर्व मंगेतर माया हेनरी को लेकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. फिलहाल माया अभी तक लियाम की मौत पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

बता दें कि उनके और उनकी एक्स मंगेतर माया हेनरी के बीच कानूनी विवाद चल रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2019 में लियम पेन ने टेक्सस बेस्ड मॉडल और ऑथर माया हेनरी से सगाई की थी, लेकिन साल 2022 में इस कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. 

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra के पति Nick Jonas पर मंडरा रहा खतरा, LIVE शो के दौरान क्यों स्टेज छोड़कर भागे सिंगर?

डेली मेल के अनुसार, लियाम की मौत से कुछ दिन पहले ही 23 साल की माया ने कथित तौर पर उसे एक लेटर जारी किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसने उससे संपर्क किया था. वहीं 6 अक्टूबर को पोस्ट किए गए एक टिकटॉक में, माया ने दावा किया था कि उसका पूर्व प्रेमी, जिसका नाम वो नहीं बताती है, लेकिन 'वन डायरेक्शन के प्रशंसकों' से जुड़ती है, उसे मेसेज भेजना जारी रखता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
pop band one direction singer liam payne fall from balcony passed away drugs ex girlfriend Maya Henry know
Short Title
'वो तुम्हारी वजह से मरा', कौन हैं Liam Payne
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Liam Payne
Caption

Liam Payne

Date updated
Date published
Home Title

'वो तुम्हारी वजह से मरा', कौन हैं Liam Payne? जिनकी मौत के बाद एक्स गर्लफ्रेंड को कोस रहे हैं फैंस

Word Count
350
Author Type
Author