डीएनए हिंदी: बीते कुछ सालों में फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी कम बजट की फिल्में बनी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. इन फिल्मों ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. भारत और विदेश दोनों में कई छोटे बजट की फिल्मों ने कमाल कर दिखाया है और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. ये कम बजट की फिल्में और कहानी बड़े बजट की फिल्मों को जबरदस्त टक्कर दे सकती हैं. जैसा कि द कश्मीर फाइल्स(The kashmire Files) ने हाल ही में 2000 प्रतिशत का लाभ रिकॉर्ड किया था. यह फिल्म 15 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 341 करोड़ की कमाई की थी. कुछ इसी तरह साल 2007 में बनी हॉलीवुड फिल्म द्वारा भी इसी तरह की चौकांने वाली कमाई की थी. फिल्म को अपने बजट के मुताबिक कई हजार गुना फायदा मिला था और इस तरह से यह फिल्म अभी तक की सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली मूवी बन गई है. 

साल 2007 में आई कम बजट की हॉरर फिल्म पैरानॉर्मल एक्टिटिवी रिलीज हुई थी. इस फिल्म के निर्माता ओरेन पेली है और उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन किया है, लिखी है और शूट भी की है. 1999 की हिट द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट के उदाहरण के बाद फिल्म ने एक फुटेज फॉर्मेट का इस्तेमाल किया और पूरी तरह से हैंडहेल्ड कैमरा या सीसीटीवी पर फिल्माया गया था. फिल्म के मुख्य ग्रुप और केवल चार लोगों के कलाकारों ने बजट को 15000 डॉलर(20087 के मुताबिक 6 लाख रुपये) तक सीमित रखा था.

फिल्म ने की 800 करोड़ की कमाई

पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा इसके एंडिंग के बदलाव और कुछ पोस्ट प्रोडक्शन के काम को जोड़ा गया, जिसके बाद इस फिल्म का बजट 215000 डॉलर हो गया था(90 लाख). फिल्म सुपरहिट रही, जिसने दुनिया भर में 193 मिलियन डॉलर(लगभग 800 करोड़) की शानदार कमाई दर्ज की. इस फिल्म ने सिनेमा जगत में सबसे कम बजट में सबसे ज्यादा कलेक्शन कर इतिहास रच दिया था. 

ये भी पढ़ें- क्या शादी करने जा रही हैं Mrunal Thakur? वायरल हुई ये फोटो, फैंस ने दूल्हे के बारे में पूछे सवाल

बाद में तैयार किए गए 6 सीक्वल

पैरानॉर्मल एक्टिविटी की सफलता ने एक फ्रेंचाइजी को जन्म दिया, जिसमें छह सीक्वल और स्पिन ऑफ देखे गए. पैरानॉर्मल एक्टिविटी फ्रैंचाइजी की सात फिल्मों की दुनिया भर में कुल कमाई 890 मिलियन डॉलर(7320 करोड़ रुपये) है, जबकि इनका बजट महज 28 मिलियन डॉलर(230 करोड़) है. वहीं, इस फिल्म की सफलता के बाद किसी अन्य फ्रैंचाइजी की सफलता दर इतनी नहीं बढ़ी. इसने फाइंड फुटेज शैली को भी काफी लोकप्रिय बनाया, इसका इस्तेमाल डरावनी शैली में कई स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं द्वारा किया गया था.  जैसा कि द लास्ट एक्सॉर्सिज़म, अपोलो 18, द डेविल इनसाइड और वी/एच/एस सीरीज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 'रॉकी और रानी' की कमाई में संडे को आया जबरदस्त उछाल, फिल्म ने इतने करोड़ का किया कलेक्शन

इन फिल्मों ने की जमकर कमाई

पैरानॉर्मल एक्टिविटी से पहले यह टैग द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट के पास था. 1999 की यह फिल्म 200000 डॉलर(85 लाख रुपये) के बजट में बनी थी और इसने दुनिया भर में 243 मिलियन डॉलर(1045 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 2003 में फिल्म टार्नेशन महज 218 डॉलर (10,000 रुपये) के बेहद कम बजट में बनी थी और इसने 1.2 मिलियन डॉलर (5.5 करोड़ रुपये) की कमाई की थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Paranormal activity The world Profitable Film Made In 6 Lakh Budget and Earn 800 crore in Box Office
Short Title
फिल्म का बजट सिर्फ 6 लाख, कमाई 800 करोड़, इस मूवी के आगे धराशायी हुए बॉक्स ऑफिस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Paranormal activity
Caption

Paranormal activity

Date updated
Date published
Home Title

फिल्म का बजट सिर्फ 6 लाख, कमाई 800 करोड़, इस मूवी के आगे धराशायी हुए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड