ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) ने रविवार को सिनेमाई प्रतिभा का जश्न मनाया है. इस दौरान कई फिल्मों ने अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं, अनोरा (Anora) ने अकादमी अवॉर्ड्स में अपना जलवा बिखेरा. रविवार की रात अनोरा ने अपने नाम कई अवॉर्ड्स किए और इसके साथ ही कई कलाकारों ने भी अपना नाम किया. तो चलिए एक नजर डालते हैं ऑस्कर के मुख्य अवॉर्ड्स किसने जीते हैं.
शॉन बेकर की निर्देशित फिल्म अनोरा ने दर्शकों और आलोचकों से अच्छा रिएक्शन मिला. फिल्म को प्रेस्टीजियस बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड मिला. फिल्म की कहानी ने भी इसकी सफलता में पूरा योगदान दिया है. इसके अलावा अनोरा के डायरेक्टर शॉन बेकर को उनके बेस्ट डायरेक्शन के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला.
यह भी पढ़ें- Oscars 2025: Priyanka Chopra-Guneet Monga की Anuja के हाथ से निकला अवॉर्ड, इस फिल्म ने मारी बाजी
बेस्ट एक्ट्रेस के लिए मिकी मैडिसन को मिला अवॉर्ड
अनोरा की एक्ट्रेस मिकी मैडिसन ने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया. इस फिल्म में उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों और आलोचकों को खासा इंप्रेस किया है.
बेस्ट एक्टर के लिए एड्रियन ब्रॉडी ने जीता खिताब
वहीं, द ब्रुटालिस्ट में एड्रियन ब्रॉडी की शानदार भूमिका के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. उन्होंने फिल्म में बहुत गहराई से काम किया है.
यह भी पढ़ें- Oscars 2025: भारत में कब और कहां Live देख सकेंगे 97वां अकादमी अवॉर्ड, जानें यहां
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए एमिलिया पेरेज को अवॉर्ड मिला. फिल्म जो सलदाना में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए आलोचकों ने उनकी खूब तारीफें की हैं.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड के लिए कीरन कल्किन को चुना गया. उनकी ए रियल पेन में अच्छी भूमिका के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया.
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड के लिए आई एम स्टिल हियर को चुना गया. यह एक ब्राजीलियन ड्रामा है. इसका निर्देशन वाल्टर सैलेस ने किया है. यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जो यूनिस पेवा के बारे में है, जो कि 1970 के दशक में ब्राजील के सैन्य शासन के दौरान अपने पति के लापता होने पर उसकी खोज पर निकलती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ocsar Award 2025
Oscars Award 2025: 97वें अकादमी अवॉर्ड में Anora ने मारी बाजी, यहां देखें विनर लिस्ट