Oscars 2025: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars 2025 date and timings) का आयोजन हर साल कई मायनों में खास रहता है. इस साल फिर से ये इवेंट कैलिफॉर्निया के डॉल्बी थिएटर में होने वाला है जिसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 97वां अकादमी अवॉर्ड 3 मार्च, 2025 को होने वाला है. भारत में भी दर्शक इस शो को देखने के लिए उत्साहित हैं. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आइए जानते इसे कब और कहां देख सकते हैं.
दुनियाभर में इस अवॉर्ड फंक्शन को देखने के लिए लोग बेताब हैं. इसे जल्द ही ओटीटी पर देखा जा सकेगा. इस बार इसकी मेजबानी एमी पुरस्कार विजेता चीवी होस्ट, लेखक, निर्माता और कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन करेंगे. यह पहली बार होगा जब ओ’ब्रायन ऑस्कर की मेजबानी करेंगे. कॉमेडियन इससे पहले 2002 और 2006 में एमी को होस्ट कर चुके हैं.
यहां देख सकेंगे ऑस्कर अवॉर्ड
97वें अकादमी अवॉर्ड्स की तैयारियां जोरों पर हैं. ये पहली बार है जब ऑस्कर HULU पर भी लाइव स्ट्रीम होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे ऑनलाइन देख सकेंगे. वहीं केबल सब्सक्रिप्शन वाले लोग abc.com और ABC ऐप पर भी शो स्ट्रीम कर सकते हैं. ऑस्कर का टेलिकास्ट दुनिया भर के 200 से ज्यादा क्षेत्रों में किया जाएगा. भारत में दर्शक इस अवार्ड फंक्शन को स्टार मूवीज और जियो हॉटस्टार पर भारत के टाइम के हिसाब से सुबह 5:30 बजे देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इस OTT पर स्ट्रीम हो रही है Oscars 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई फिल्म Anuja, दिल छू लेगी कहानी
Oscars 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई फिल्म Anuja
एडम जे ग्रेव्स के निर्देशन और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म अनुजा बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Oscars 2024
Oscars 2025: भारत में कब और कहां Live देख सकेंगे 97वां अकादमी अवॉर्ड, जानें यहां