एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने हाल ही में ऑस्कर 2025 (Oscar 2025) को लेकर नया ऐलान किया है. दरअसल, लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग के कारण ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में दूसरी बार देरी हुई है. इससे पहले भी अकादमी ने मेंबर्स को अपने बैलेट्स डालने के लिए ज्यादा समय देने के लिए मतदान की डेट को दो दिन आगे बढ़ा दिया था. वहीं नॉमिनेशन अनाउंसमेंट की डेट्स 19 जनवरी तक बढ़ा दी गई थीं. लेकिन अब इसे भी बदल दिया है.
हालांकि 97वें ऑस्कर नॉमिनेशन की नई तारीख अब 23 जनवरी निर्धारित की गई है. जिसकी पुष्टि अकादमी के चीफ एग्जीक्यूटिव बिल क्रेमर और प्रेसिडेंट जेनेट यांग ने की है. ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट बिना मीडिया कवरेज के की जाएगी.
यह भी पढ़ें- 2024 में भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई ये फिल्म, अब करेगी Oscar 2025 में बेस्ट पिक्चर के लिए कंपीट
क्रेमर और यांग ने दिया बयान
एक संयुक्त बयान में क्रेमर और यांग ने आग के प्रभाव और समुदाय को हुए नुकसान के बारे में बात की और इसपर उन्होंने दुख भी जताया. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में सभी से इस मुश्किल समय में एक साथ खड़े रहने की बात पर जोर दिया है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए अकादमी ने कई बदलाव किए हैं. उन्होंने एनुअल नॉमिनी के लंच को कैसिंल कर दिया है. ऑस्कर समारोह अभी भी रविवार को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होने वाला है.
यह भी पढ़ें- Oscar 2025: Laapataa Ladies के बाद ऑस्कर की रेस में शामिल हुई एक और हिंदी फिल्म, Randeep Hooda की मूवी को मिली एंट्री
जंगल में लगी आग से पड़ा कई चीजों पर असर
जंगल में लगी आग के कारण हॉलीवुड के जर्नलिस्ट सेशन को बाधित किया है. जिससे क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स और प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड्स नॉमिनेशन जैसे कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा डचेस ऑफ ससेक्स की नेटफ्लिक्स सीरीज लव, मेघन, पोस्टपोन हो गई है. सीरीज का प्रीमियर अब 15 जनवरी की बजाय 4 मार्च को होगा. डचेस ने आग से प्रभावित लोगों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नेटफ्लिक्स का आभार व्यक्त किया है.
कई एक्टर्स के घर हुए बर्बाद
बता दें कि लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग से 24 लोगों की जान चली गई और हजारों लोगों को घर बर्बाद हो गए. इसके कारण वहां से हजारों लोगों ने पलायन भी किया. इसमें से कई हॉलीवुड सेलेब्स के घर भी जल कर राख हो गए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Oscar 2025
LA Wildfire के चलते Oscar 2025 के नॉमिनेशन अनाउंसमेंट हुए पोस्टपोन, जानें अब किस दिन होगा ऐलान