डीएनए हिंदी: Netflix Squid Game Reality Show: इन दिनों ओटीटी प्लैटफॉर्म पर वेब सीरीज का दौर चल रहा है. एक के बाद एक कई शोज का ऐलान हो रहा है. वहीं, हाल ही में नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज 'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन का ऐलान हो गया है. इसका पहली टीजर सामने आ चुका है. वहीं, इस कोरियाई सीरीज के क्रेज को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज से इंस्पायर्ड एक रिएलिटी शो बनाने का ऐलान कर दिया है जिसमें हर कोई हिस्सा ले सकता है. इसके साथ विनर को जो कैश प्राइज मिलेगा उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

कैसा होगा ये शो

दरअसल, 'स्क्विड गेम' सीरीज का कॉन्सेप्ट ये है कि इसमें बच्चों के बेहद आसान से खेल को एडल्ट, रिस्क से भरा और जानलेवा बनाया जाता है और फिर इसलिए कुछ एडल्ट कंटेस्टेंट चुने जाते हैं. जैसे-जैसे लेवल आगे बढ़ते जाते हैं वैसे-वैसे लोगों की संख्या घटती जाती है या यूं कहें कि हारने वाले को जान गंवानी पड़ती है.

ये भी पढ़ें- Masoom: Boman Irani की 'बेटी' पर लोग लुटा रहे प्यार, पहली बार स्क्रीन पर दिखेगी बाप-बेटी की जोड़ी

वहीं, अब नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज को रियलिटी में बदलने का फैसला किया है. नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया है कि इस रिएलिटी शो का नाम होगा- 'स्क्विड गेमः द चैलेंज जिसमें कोई भी पार्टिसिपेट कर सकेगा. रिपोर्ट के मुताबिक 'स्क्विड गेम' (Squid Game) की तरह ही इस रियलिटी शो में भी 456 कंटेस्टेंट ही रहेंगे और सीरीज में जहां हारने वाले को मौत मिलती थी वहीं, रियलिटी शो में हारने वाले के साथ शॉकिंग प्रैंक किए जाएंगे.

Squid Game Reality Show में कैसे करें पार्टिसिपेट

बताया जा रहा है कि ये शो 10 एपिसोड का होगा. दिलचस्प बात ये है कि इसमें जीतने वाले को 4.56 मिलियन डॉलर यानी 35.56 करोड़ रुपए की बहुत मोटी रकम भी मिलेगी. ये कैश प्राइज टीवी के इतिहास में सबसे ज्यादा होगी. इस शो में हिस्सा लेने के लिए कंटेस्टेंट की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. हिस्सा लेने वाले लोगों को अंग्रेजी बोलनी आनी चाहिए और साल 2023 के शुरुआती 4 हफ्तों में उपलब्ध रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Aashram 3: बॉबी देओल की सीरीज ने OTT पर तोड़े रिकॉर्ड्स, 32 घंटे के व्यूज चौंका देंगे 

नेटफ्लिक्स ने अपनी अनाउंसमेंट में कहा, 'इसमें हिस्सा लेने वाले प्लेयर को ऑरिजनल शो से इंस्पायर्ड गेम में हिस्सा लेगें. इसमें कई और गेम भी जोड़े जाएंगे. पार्टिसिपेट जब एलिमिनेट होंगे तो उनकी स्ट्रेटजी, अलायंस और कैरेक्टर का भी टेस्ट होगा'. नेटफ्लिक्स ने इसमें हिस्सा लेने वालों के लिए स्क्विडगेम कास्टिंग डॉट कॉम नाम से बेवसाइट भी बनाई है. अगर आप भी इसमें हिस्सा लेने चाहते हैं तो यहां योग्यता को जांच कर पार्टिसिपेट कर सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
netflix announce squid game reality show with 4 million cash prize know details
Short Title
Netflix पर Squid Game जैसा रियलिटी शो, आप भी ले सकते हैं हिस्सा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Netflix Announce Squid Game Reality Show
Caption

Netflix Announce Squid Game Reality Show: नेटफ्लिक्स ने स्क्विड गेम रिएलिटी शो का किया ऐलान

Date updated
Date published
Home Title

Netflix पर Squid Game जैसा रियलिटी शो, आप भी ले सकते हैं हिस्सा, होश उड़ा देगी ईनाम की रकम