साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म मुफासा द लायन किंग (Mufasa The Lion King) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे. पहले दिन से ही इसने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था. इस एनिमेटेड फिल्म को बच्चों ने ही नहीं बड़ों ने भी काफी पसंद किया था. विदेश में ही नहीं पहले दिन ही इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी. खास बात ये है कि मुफासा: द लायन किंग के हिंदी डब वर्जन में शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. अब ये फिल्म ओटीटी (Mufasa The Lion King OTT release) पर दस्तक देने के लिए तैयार है. यहां जानें आप इसे कब और कहां देख पाएंगे.
मुफासा: द लायन किंग को सिनेमाघरों में नहीं देखा है, तो आप इस घर बैठे देख सकते हैं. ये पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. जी हां, फिल्म के प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दी गई है. ये फिल्म लंबे इंतजार के बाद 26 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली है.
इस OTT पर होगी रिलीज
मुफासा: द लायन किंग को जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'मुफासा की कहानी का अनुभव करने का समय आ गया है. मुफासा: द लायन किंग, 26 मार्च को जियो हॉटस्टार पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में आ रही है.'
ये भी पढ़े: घर बैठे निपटा लें ये 8 एनिमेटेड फिल्में
शाहरुख खान से लेकर महेश बाबू ने दी आवाज
फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान ने अपनी आवाज मुफासा को दी है. उनके अलावा फिल्म में उनके बेटे आर्यन खान ने मुफासा के बेटे सिंबा और सबसे छोटे बेटे अबराम ने युवा मुफासा को अपनी आवाज दी है. महेश बाबू ने तेलुगु वर्जन में फिल्म मुफासा: द लायन किंग में मुफासा की आवाज दी है.
ये भी पढ़े: Mufasa से पहले बच्चों को दिखाएं ये बेस्ट एनिमेटेड फिल्में, ओटीटी पर हैं मौजूद
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mufasa The Lion King
Mufasa: The Lion King अब ओटीटी पर धूम मचाने को है तैयार, जानें कब और कहां देगी दस्तक