डीएनए हिंदी: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ कई सितारे अपनी पर्सनल लाइफ को लाइम लाइट से दूर रखना पसंद करते हैं लेकिन कई अपने फैंस के साथ हर बात शेयर करते हैं. हालांकि, कई बार सोशल मीडिया पर सबकुछ शेयर करना सेलेब्रिटीद को भारी पड़ जाता है. हाल ही में एक मशहूर एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. 19 साल की एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown) ने फैंस के सामने अपनी सगाई का ऐलान कर दिया और शादी की हिंट दे डाली. उन्होंने बॉयफ्रेंड जेक बोंगोवी (Boyfriend Jake Bongiovi) के साथ तस्वीर भी शेयर की. हालांकि, बधाई देने के बजाए उनकी कम उम्र को लेकर कई लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे.

दरअसल, हॉलीवुड एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में वो अपने बॉयफ्रेंड जेक के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं. इस कैंडिड तस्वीर में मिली ने अपनी उंगली में अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए कैजुअल अंदाज में सगाई का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में टेलर स्विफ्ट के मशहूर गाने लवर के लिरिक्स - ''I've loved you three summers now, honey, I want 'em all,'' लिखे हैं.

ये भी पढ़ें- Justin Bieber और उनकी पत्नी को रमजान पर कमेंट करना पड़ा भारी, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाई लताड़

वहीं, अब सभी ने दोनों की शादी के बारे में सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं. लोग हैरान हैं कि 19 साल की छोटी उम्र में एक्ट्रेस ने शादी का फैसला कैसे कर लिया है? यही वजह कि इंटरनेट पर 'She Is 19' ट्रेंड होने लगा है. यही नहीं उनकी सगाई की तस्वीर पर कई लोग एक्ट्रेस को 'बालिका वधू' बोलकर चिढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- NMACC Gala: हॉलीवुड स्टार्स पर चढ़ा देसी रंग, साड़ी में नजर आईं गीगी हदीद और जेंडाया

बता दें कि मिली और जेक के रिश्ते की शुरुआत कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में हुई थी. दोनों एक- दूसरे से ऑनलाइन बातचीत करते थे. मिली ने इंटरव्यू में बताया था कि जेक से वो इंस्टाग्राम पर मिली थीं. पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों प्यार में पड़ गए. मिली बॉबी ब्राउन सुपरहिट सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' (Stranger Things) की लीड एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने 'एनोला होम्स 2' (Enola Holmes) भी की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Millie Bobby Brown engaged to Boyfriend Jake Bongiovi with at the age of 19 social media users troll actress
Short Title
19 की उम्र में शादी करने जा रही मशहूर एक्ट्रेस Millie Bobby Brown
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Millie Bobby Brown Engaged
Caption

Millie Bobby Brown Engaged: मिली बॉबी ब्राउन की सगाई

Date updated
Date published
Home Title

'She Is 19', मशहूर एक्ट्रेस की Millie Bobby Brown शादी पर Twitter यूजर्स ने उड़ाया मजाक, करने लगे ऐसी बातें