डीएनए हिंदी: अमेरिकन रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) आए दिन अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. वो अपने फैंस के साथ हॉट फोटोज शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. किम तस्वीरों में अपना यूनीक फिगर फ्लॉन्ट करने से हिचकिचाती नहीं हैं. हालांकि इस बार एक्ट्रेस ने ऐसी फोटो शेयर कर दी है जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. उन्होंने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें उनकी खिड़की पर एक महिला की परछाई दिख रही है. गौर करने वाली बात ये भा कि एक्ट्रेस उस समय घर पर एकदम अकेली थीं. 

किम कार्दशियन ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर किया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'मैंने ये फोटो पिछले हफ्ते तब ली थी जब मैं अकेली थी और अब जब मैं अपना फोन देख रही हूं तो मुझे खिड़की में एक महिला को देखकर घबराहट हो रही है.'

किम कार्दशियन का कहना है कि वो अपने फोन में फोटो को स्क्रॉल करते इस डरावनी फोटो से रूबरू हुईं. उनके पीछे खिड़की पर एक अजीब महिला के साथ उसकी एक सेल्फी थी. फोटो में 42 साल की किम नो-मेकअप लुक में नजर आईं. 

ये भी पढ़ें: Kim Kardashian जैसी दिखने के लिए इस लड़की ने कराई 40 सर्जरी, अब रो-रोकर कर मांग रहीं पुराना चेहरा

इस फोटो पर हजारों कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा 'यह पक्का उसकी पर्सनल असिस्टेंट है. वो बस इस तस्वीर को पोस्ट करना चाहती थी, बिना ऐसा दिखाए जैसे कि वो वास्तव में इस तस्वीर को पोस्ट करना चाहती है क्योंकि उसे लगता है कि वह कम से कम मेकअप में अच्छी लगती है.' दूसरे ने लिखा 'हे भगवान प्रार्थना करो! प्रार्थना ! अपने घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां खोलो और दोहराओ कि मैं और मेरा घर प्रभु की सेवा करेंगे!'. अन्य ने लिखा 'परछाई किसी गर्भवती महिला की तरह लग रही है.'

ये भी पढ़ें: Kim Kardashian ने पेट को टाइट करवाने के लिए झेला असहनीय दर्द, शेयर कीं Laser ट्रीटमेंट की तस्वीरें

बता दें कि किम कार्दशियन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kim Kardashian freaking out shadow ghostly woman creeps window when she was alone at home instgram photo viral
Short Title
घर पर अकेली थी ये एक्ट्रेस और सेल्फी में दिख गया 'भूत'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kim Kardashian : किम कार्दशियन
Caption

Kim Kardashian : किम कार्दशियन 

Date updated
Date published
Home Title

जब घर पर अकेली इस एक्ट्रेस को अपनी ही सेल्फी में दिख गया 'भूत', कांप गई रूह, बोलीं 'मैं घबराई हूं'