डीएनए हिंदी: अमेरिकी रिएलिटी टीवी स्टार स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) के एक्स-हसबैंड कान्ये वेस्ट (Kanye West) इन दिनों कई चौंकाने वाले आरोपों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उनके पूर्व कर्मचारियों ने कान्ये पर एडल्ट्री के आरोप लगाए हैं. कान्ये पर आरोप है कि वो अपनी एक्स-वाइफ की आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाते हैं और सभी को कंट्रोल करने के लिए पोर्न दिखाते हैं. उन्होंने बताया कि वो अपने ब्रैंड से जुड़े कर्मचारियों से काम निकलवाने के लिए धमकाने की रणनीति इस्तेमाल करते थे, जो ज्यादातर उत्तेजक, कामुक और महिलाओं की तरफ होते थे.
किम के एक्स-पति कान्ये के पूर्व कर्मचारियों ने अपने ओपन लेटर में बताया कि वेस्ट ने अपनी ऑफिस की मीटिंग्स में भी पोर्न वीडियोज चलाए हैं. बताया गया है कि ऐसा कम से कम पांच बार हुआ जब कान्ये ने सबके सामने पोर्न वीडियोज चला दिए. सिर्फ यही नहीं कान्ये के इस खराब बर्ताव के बारे में उनके इनवेस्टर्स को भी पता था लेकिन सभी ने इसे इग्नोर किया. कान्ये अपने कर्मचारिओं के खिलाफ माइंड गेम्स भी खेलते थे.
ये भी पढ़ें- Oops Moment: एक्ट्रेस ने पहनी इतनी टाइट ड्रेस, वीडियो में चाल देखकर मजाक उड़ा रहे लोग
कॉन्ट्रोवर्सी किंग कान्ये वेस्ट पर आरोप हैं कि उन्होंने साल 2018 के एक जॉब इंटरव्यू के दौरान एक शख्स को एक मशहूर रिएलिटी टीवी स्टार की न्यूड तस्वीर दिखाई थी और इसे दिखाते हुए कान्ये ने कहा, 'मेरी पत्नी ने अभी मुझे यह भेजा है'. एक स्टाफर ने बताया कि 'कान्ये अपने पावर को टीम के लोगों को चुप कराने और उन्हें धमकाने के लिए इस्तेमाल किया करते थे'.
ये भी पढ़ें- Kim Kardashian ने पेट को टाइट करवाने के लिए झेला असहनीय दर्द, शेयर कीं Laser ट्रीटमेंट की तस्वीरें
कान्ये के खिलाफ लिखे गए लेटेस्ट ओपेन लेटर में बताया गया है कि उन्होंने अपने ऑफिस में महिलाओं के लिए बेहद आपत्तिजनक और सेक्सुअलाइज्ड माहौल बना दिया था और इसे इस्तेमाल करके वो अपनी जरूरतें पूरी करते थे. लोगों को कहना है कि ये उनकी एक तरकीब थी सामने वाले को पूरी तरह तोड़ने की और ना चाह कर भी कान्ये के लिए सारे काम करना, इस तरह से वो लोगों की बाउंड्रीज को तोड़ते थे और उन्हें टेस्ट करते थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kim Kardashian के एक्स Kanye West कर्मचारियों को दिखाते थे Porn, स्टाफ के साथ माइंड गेम खेलने का आरोप