डीएनए हिंदी: हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनकी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड (Amber Heard) के बीच चला मानहानि (Defamation) केस काफी चर्चा में रहा. जॉनी डेप ने इस केस को जीत लिया था. एम्बर हर्ड के साथ नाकामयाब प्यार के बाद अब जॉनी डेप की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है. जब से एक्टर ने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीता है, तब से वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां में हैं. खबर आ रही है कि जॉनी डेप अपनी एक वकील को डेट कर रहे हैं. ये वही वकील है जिन्होंने उनके मुकदमे का प्रतिनिधित्व किया था.
पेज सिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनी डेप जिस वकील को डेट कर रहे हैं वो लंदन की रहने वाली जोएल रिच हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वकील शादीशुदा है लेकिन वो अपने पति से अलग हो चुकी हैं पर उनका तलाक अभी फाइनल नहीं हुआ है. एक सोर्स के हवाले से खबर आई है कि जॉनी डेप और जोएल रिच की 'केमिस्ट्री' काफी अच्छी है और दोनों एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं.
यूएस वीकली की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रिच पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे का हिस्सा नहीं थीं, लेकिन वो एक्टर के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए अदालत में मौजूद रहती थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों अपने रोमांस के शुरुआती दौर में होटलों में मिला करते थे. वो किसी केस के सिलसिले में नहीं बल्कि पर्सनल मुलाकात होती थी.
ये भी पढ़ें: Johnny Depp: कौन असली कौन नकली, वायरल वीडियो में Jack Sparrow को देखकर लोग हुए कंफ्यूज
पहले भी ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि जॉनी अपनी वकील को डेट कर रहे हैं. वो जोएल नहीं बल्कि केमिली वास्केज थीं. केमिली मानहानि के मुकदमे में जॉनी के केस का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों में से एक थीं. इंटरनेट पर केमिली और जॉनी के रिलेशनशिप और डेटिंग चर्चा बनी हुई थी. हालांकि बाद में केमिली ने साफ कर दिया था कि ये खबरें झूठी हैं.
ये भी पढ़ें: Johnny Depp अपनी वकील को कर रहे हैं डेट? कोर्टरूम में दोनों की केमेस्ट्री देख फैंस को हुआ शक
जॉनी डेप और एम्बर हर्ड ने साल 2015 में शादी की थी पर उनका रिश्ता लंबा नहीं चल सका और दोनों साल 2017 में अलग हो गए थे. शादी टूटने के एक साल बाद एम्बर ने अखबार में लेख लिखा और मामला कोर्ट जा पहुंचा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Johnny Depp का अपनी वकील पर आया दिल! डेटिंग की खबरों ने मचाई हलचल