ग्लोबल पॉप सेंसेशन एडी शीरन (ED Sheeran)इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, वह बेंगलुरु अपने टूर के लिए आए हुए हैं. इस दौरान उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ है, जहां पर वह बेंगलुरु की सड़कों पर लाइव परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि उनकी इस लाइव परफॉर्मेंस को बेंगलुरु पुलिस ने रोक दिया था, जिसके बाद अब इस पूरी घटना को लेकर एडी शीरन ने चुप्पी तोड़ी है.
दरअसल, एडी शीरन अपने हिट ट्रैक शेप ऑफ यू के अनप्लग्ड वर्जन की परफॉर्मेंस के लिए चर्च स्ट्रीट पर एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के सामने माइक्रोफोन और एक गिटार लेकर खड़े थे. हालांकि उनकी परफॉर्मेंस कुछ ही मिनटों में रोक दी गई. एक पुलिस ने आकर स्पीकर काट दिया. पुलिस ने दावा किया कि शीरन ने परफॉर्मेंस के लिए पहले परमिशन नहीं ली थी और रिपोर्ट में ये भी बताया कि उन्हें पब्लिकली उपद्रव की शिकायत भी मिली थी.
यह भी पढ़ें- विदेशी सिंगर Ed Sheeran ने कॉन्सर्ट से पहले कराई ऐसी देसी चंपी, Video में हालत देख छूट जाएगी हंसी
घटना पर बोले एडी शीरन
इस पूरी घटना के जवाब में एडी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने एक स्टोरी में लिखा, '' हमें सिर्फ चलाने की परमिशन थी, इसलिए हम ठीक उसी जगह पर परफॉर्म कर रहे थे, इसकी प्लानिंग पहले से की गई थी. यह सिर्फ हमारा अचानक आना नहीं था. हालांकि सब ठीक है, आज रात शो में मिलते हैं.
शीरन को लेकर हुई इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गई है और कुछ ऑनलाइन यूजर्स और एडी के फैंस ने पुलिस के इस तरह से हस्तक्षेप की आलोचना की, जबकि अन्य कई लोगों ने उनके काम को लेकर सराहना की और पुलिस की बचाव भी किया.
यह भी पढ़ें- Ed Sheeran ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में फैंस को किया सरप्राइज, दी शानदार परफॉर्मेंस, देखें Video
बेंगलुरु समेत इन स्थानों में परफॉर्म करेंगे एडी शीरन
बता दें कि एडी शीरन आज रात बेंगलुरु के एनआईसीई ग्राउंड्स में परफॉर्म करेंगे और फरवरी 12 को शिलांग के जेएन स्टेडियम में परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं, इसके बाद 15 फरवरी को गुरुग्राम के लेजर वैली ग्राउंड्स में आखिरी शो होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ed Sheeran
Ed Sheeran ने बेंगलुरु पुलिस के स्ट्रीट परफॉर्मेंस रोकने पर तोड़ी चुप्पी, मामले पर कही ये बात