मशहूर सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) इन दिनों भारत में हैं. चेन्नई के बाद अब बेंगलुरु में उनका कॉन्सर्ट होने वाला है. इसी बच सिंगर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो बेंगलुरु में सड़क किनारे माइक और गिटार लेकर गाना गाते नजर आए. पॉप सिंगर को परफॉर्म करते देख वहां भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान वहां पुलिस भी आ पहुंची. शीरन को गाना गाते देख उन्होंने उनका माइक और गिटार उठाकर वहां से जाने के लिए कहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
एड शीरन ने रविवार की सुबह चर्च स्ट्रीट पर अचानक परफॉर्म कर बेंगलुरु में फैंस को चौंका दिया था. बिना किसी पूर्व सूचना के उन्होंने फुटपाथ पर गाना शुरू कर दिया, जिससे देखते ही देखते भीड़ जुट गई. जैसे ही भीड़ बढ़ी बेंगलुरु पुलिस वहां पहुंच गई. इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी एड शीरन को पहचान नहीं पाए और उन्हें प्रदर्शन रोकने को कहा.
Police officer pulled plug when Ed Sheeran surprised everyone on Church Street#DNAVideos | #EdSheeran | #Bengaluru | #police | #viralvideo | #viral | #policeofficer pic.twitter.com/zIGiGDYGsv
— DNA (@dna) February 9, 2025
अब वायरल हो रहे एक वीडियो में पुलिस अधिकारी को माइक्रोफोन हटाते हुए देखा गया. लोग ये सब देखकर काफी हैरान हैं. बता दें कि शीरन का बेंगलुरु में कॉन्सर्ट होना है. ऐसे में वो चाहते थे कि वो फैंस को सरप्राइज दें पर उनका ये पैंतरा उल्टा पड़ गया.
ये भी पढ़ें: विदेशी सिंगर Ed Sheeran ने कॉन्सर्ट से पहले कराई ऐसी देसी चंपी, Video में हालत देख छूट जाएगी हंसी
ब्रिटिश पॉप सनसनी एड शीरन कई दिनों से भारत में अपने मैथमेटिक्स टूर को लेकर चर्चा में हैं. पुणे, हैदराबाद, चेन्नई के बाद बेंगलुरु में उनका कॉन्सर्ट हुआ. 9 फरवरी यानी रविवार को बेंगलुरु में एक और कॉन्सर्ट हुआ. हर जगह की तरह इस कॉन्सर्ट में भी हजारों फैंस के आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Ed Sheeran ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में फैंस को किया सरप्राइज, दी शानदार परफॉर्मेंस, देखें Vide
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ed Sheeran
फैंस को सरप्राइज देने के चक्कर में बुरे फंसे सिंगर Ed Sheeran, पुलिस ने गाने से रोका, वायरल हो रहा Video