डीएनए हिंदी: कोलंबियन सिंगर शकीरा (Shakira) ने अपने गानों से पूरी दुनिया को दीवाना बना चुकी हैं पर इन दिनों वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. पॉप स्टार और स्पेनिश फुटबॉलर जेरार्ड पिक (Gerard Pique) का रिश्ता टूट गया है. दोनों 12 सालों से एक साथ थे. हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई थी पर उनके 2 बच्चे हैं. दोनों ने अलग होने की जानकारी एक बयान जारी कर दी है.
कपल ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, 'हमें बताते हुए बुरा लग रहा है कि हम दोनों अलग हो रहे हैं. बच्चों की भलाई के लिए हमने ये कदम उठाया है और बच्चों का ख्याल रखना हमारे लिए प्राथमिकता है. आप लोगों से उम्मीद रखते हैं कि आप हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखेंगे और आप लोगों ने हमें समझा उसके लिए शुक्रिया.'
ये भी पढ़ें : Shakira-Gerard Pique Separation: 'वो' की एंट्री के साथ टूटा रिश्ता, शकीरा ने रंगे हाथ चीटिंग करते पकड़ा
बता दें कि शकीरा और जेरार्ड पिक की मुलाकात 2010 विश्व कप गान ‘‘वाका वाका’’ (दिस टाइम फॉर अफ्रीका) के प्रमोशन (प्रचार) के दौरान हो हुई थी. दोनों की उम्र में 10 साल का फर्क है पर फिर भी दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और तबसे साथ थे. उन्होंने शादी नहीं की पर उनके दो बच्चे साशा और मिलान हैं. कपल के ब्रेकअप के पीछे जेरार्ड का किसी और महिला संग अफेयर बताया जा रहा है पर इस बारे में पुष्टी नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें: Shakira पर लगा बड़ा आरोप, जेल जा सकती हैं सिंगर!
शकीरा गेरार्ड से 10 साल बढ़ी हैं, पर उनके बीच के प्यार ने उम्र की सारी सीमा तोड़ दी. खास बात ये है कि दोनों का बर्थडे 2 फरवरी को ही होता है. बताया जाता है कि इस कपल के मिलने की कहानी काफी दिलचस्प है. गेरार्ड के एक बेमतलब के सवाल के बाद इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई. शकीरा ने 2013 में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि गेरार्ड उनकी जिंदगी में एक भगवान की तरह आए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पॉप स्टार शकीरा ने ब्रेकअप की खबर को किया कंफर्म, टूटा 12 साल पुराना रिश्ता