डीएनए हिंदी: फेमस सिंगर और रैपर कार्डी बी (Cardi B) के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं. हाल ही में वो अपने किसी गाने को लेकर नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो (Cardi B viral video) को लेकर सुर्खियों में हैं. सिंगर के साथ लाइव कॉन्सर्ट (Cardi B Live concert) के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख उनके फैंस हैरान हैं. एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक फैन कार्डी बी पर ड्रिंक फेंक दी. इससे गुस्से में आईं रैपर ने तुरंत बदला लिया और उस शख्स पर माइक फेंक दिया.
दरअसल कार्डी बी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सिंगर को एक शख्स पर माइक फेंकते हुए देखा जा सकता है. जिस समय रैपर बोडैक येलो गाना परफॉर्म कर रही थीं उस वक्त उस शख्स ने सिंगर पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ही ड्रिंक फेंक दी. इससे गुस्से में आईं कार्डी बी ने अपना माइक उस फैन पर फेंक दिया. बाद में उनके सिक्योरिटी गार्ड ने उस व्यक्ति को कॉन्सर्ट से दूर खींच लिया.
Cardi B was performing in Las Vegas and someone threw a drink at her! Check it out !!! #cardib pic.twitter.com/zCldoWBhes
— Eric Remy (@deejremy) July 30, 2023
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग सिंगर के सपोर्ट में हैं तो वहीं कई लोग उनके गुस्से को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सुपरमॉडल Gigi Hadid के बैग से मिला ड्रग्स, पुलिस ने किया अरेस्ट, भारी कीमत चुकाने के बाद मिली बेल
कार्डी इस दौरान अपने हिट सॉन्ग बोडक येलो पर परफॉर्म कर रही थीं. ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनकर कार्डी स्टेज पर चल रही थीं जब उनपर पानी फेंका गया. कार्डी बी से पहले एक और स्टार के साथ ऐसी हरकत हो चुकी है. सिंगर हैरी स्टाइल्स के साथ कॉन्सर्ट के बीच में ऐसा ही हुआ जब कुछ लोगों ने उन पर चीजें फेंकी थीं.
बता दें कि कार्डी एक फेमस सिंगर और रैपर हैं. फोर्ब्स ने भी उन्हें सबसे प्रभावशाली महिला रैपर्स में से एक के रूप में पहचाना था. वो Spotify पर कई बिलियन-स्ट्रीमर्स वाली एकमात्र महिला रैपर हैं. उन्होंने एक ग्रैमी अवॉर्ड, 8 बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड, 5 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, 4 अमेरिकी म्यूजिक अवॉर्ड, 11 बीईटी हिप हॉप अवॉर्ड और 2 एएससीएपी सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हॉलीवुड स्टार पर शख्स ने फेंकी ड्रिंक तो गुस्से में सिंगर ने किया ये काम, वीडियो वायरल