डीएनए हिंदी: Avatar 2: जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. 13 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म बड़े पर्दे तक पहुंच ही गई. इसके साथ ही फिल्म को लेकर ऑडियंस का क्रेज तो मानो सातवें आसमान पर है. कहा जा रहा कि कमाई के मामले में 'अवतार 2' मार्वल स्टूडियो की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. फिल्म के रिलीज के बाद हर कोई बॉक्स ऑफिस पर इसके बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है.
क्या कहते हैं आंकड़ें?
सामने आई रिपोर्ट्स के मताबिक, गुरुवार शाम तक भारत में फिल्म की करीब 17 करोड़ रुपये की टिकटें अलग-अलग भाषाओं में बिक चुकी हैं. इसके अलावा इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ये फिल्म पहले दिन करीब 40 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, इसे लेकर अभी केवल प्रिडिक्शन ही किया जा रहा है. शुक्रवार शाम तक अधिकारिक नंबर के सामने आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- Nora Fatehi ने फिर साधा Jacqueline Fernandez पर निशाना, बोलीं-हम एक जैसे नहीं हैं
बात अगर फिल्म के बजट की करें तो 'अवतार 2' को बनाने में मेकर्स को 250 मिलियन डॉलर (200 करोड़ रुपये) खर्च करने पड़े हैं. यानी फिल्म को हिट होने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा. वहीं, साल 2009 में आए फिल्म के पहले पार्ट 'अवतार' को 237 मिलियन डॉलर के बजट में बनाकर तैयार किया गया था. अवतार को दर्शकों का कितना प्यार मिला, यह बात तो जगजाहिर है. यही वजह है कि इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी ऑडियंस में जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कितने रिकॉर्ड तोड़ती है.
Avatar 2 की कहानी
अवतार 2 पंडोरी की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आने वाली है जहां सली परिवार रहता है. जैसा कि ट्रेलर से साफ हो चुका है, फिल्म में इस बार इंसान और पेंडोरावासियों के बीच पानी के अंदर भी लड़ाई होगी. इसके अलावा ट्रेलर में दिखाए गए विजुअल अफेक्स्ट को लेकर भी साफ कहा जा सकता है कि इस बार इसमें कई शानदार नजारे देखे को मिलने वाले हैं. फिल्म देशभर में इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं में दिखाई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Avatar: The Way of Water को लेकर भारत में मचा तहलका, क्या फिल्म की रिलीज से डर गया है Bollywood
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Avatar 2 Box Office: रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर', जानें कितना होगा कलेक्शन