बिजनेसमैन मुकेश और नीता अंबानी (Mukesh Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत (Anant Ambani Radhika Merchant wedding) की शादी बीते साल काफी चर्चा में रही. अनंत ने 2024 में राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लिए थे. इस ग्रैंड वेडिंग में देश से ही नहीं विदेशी महमानों ने शिरकत की थी. इस लिस्ट में हॉलीवुड सुपरस्टार किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) का भी नाम शामिल है. किम पहली बार भारत आई थीं और वो इस ट्रिप से काफी खुश भी थीं. शादी में किम रेड कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. शादी में उन्होंने बहन क्लोइ कर्दाशियां (Kloe Kardashian) के साथ शिरकत की थी. वहीं उनके शो द कार्दशियन सीजन 6 (The Kardashian season 6) के प्रोमो में इस शादी की झलक देखने को मिली है.
द कार्दशियन सीजन 6 के नए प्रोमो में किम कार्दशियन के अंबानी की शादी में शिरकत करने की झलक देखने को मिली. हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत की ट्रिप के दौरान उनका एक हीरा गुम हो जाता है जिससे वो घबरा जाती हैं. किम और क्लोइ कार्दशियन इस आने वाले एपिसोड में फैंस को भारत की एक अविश्वसनीय यात्रा पर ले जाती हैं. इसी बीच, जब किम को पता चला कि उन्होंने अपना एक हीरा खो दिया है तो वो घबरा जाती हैं.
टीजर में किम को तब गुस्सा आता है जब क्लोई कहती हैं 'किम, एक हीरा खो गया है.' किम कहती हैं 'हे भगवान, मुझे इसके लिए भुगतान करना होगा!'
ये भी पढ़ें: Kim Kardashian को भाया भारत, Anant Ambani-Radhika की शादी से फोटो शेयर कर कही ये बात
द कार्दशियन शो के इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था 'किम और क्लोई इस गुरुवार को हुलु पर नए एपिसोड में भारत का सामना करेंगे.' इस एपिसोड में आप दोनों स्टार्स के इंडिया टूर और शादी में शामिल होने की सारी झलक मिलेगी. साथ ही मुंबई में घूमते हुए भी नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: बेमिसाल है गोरी मेम Kim Kardashian का ये देसी Red Hot अंदाज
बता दें कि इंटरनेशनल स्टार किम अपनी बहन क्लोइ कर्दाशियां के साथ भारत आई थीं. ये पहली बार था जब दोनों भारत आई थीं. अंबानी की शादी में दोनों बहनें लहंगे और हैवी ज्वेलरी मे दिखीं. अपने इंस्टा पर फोटो और वीडियो शेयर कर अदाएं बिखेरी थीं. खास बात ये रही कि स्टोरी पर उन्होंने पंजाबी गाना लगाया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Anant Ambani Radhika Merchant wedding Kim Kardashian
Anant-Radhika की शादी में खो गया था Kim Kardashian का कीमती हीरा! इस Video ने मचाई हलचल