ग्रैमी अवॉर्ड्स ( Grammy Awards) को म्यूजिक इंडस्ट्री का ऑस्कर कहा जाता है. लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में 2 फरवरी 2025 को 67वां ग्रैमी अवॉर्ड्स (67th Grammy Awards) आयोजित किए गए हैं. इस दौरान तमाम कैटेगरी में सेलेब्स को अवॉर्ड दिए गए हैं. इस दौरान बियोंसे और भारतीय अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन को भी अवॉर्ड मिला है. चंद्रिका को उनकी एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है. इसके अलावा बेयॉन्से ने 67 वे एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स में काउबॉय कार्टर के लिए बेस्ट कंट्री एल्बम का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया. यह इस कैटेगरी में जीतने वाली पहली अश्वेत महिला कलाकार के रूप में बन गई हैं. तो चलिए यहां जानते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट.
यहां देखें पूरी विनर लिस्ट
बेस्ट कंट्री एल्बम में बियोंसे को काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग के लिए अवॉर्ड मिला है.
बेस्ट रैप एल्बम- एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग, डोएची
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग, सबरीना कारपेंटर
बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग- वन हेललूजाह
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- डेनियर निगरो
बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- एमी एलन
बेस्ट कंट्री सॉन्ग- केसी मुसग्रेव्स
बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- कैरन स्लैक
बेस्ट रॉक एल्बम- हैकनी डायमंड्स सॉन्ग, द रोलिंग स्टोन
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- नॉट लाइस अस- केंड्रिक लैमर
बेस्ट रैप सॉन्ग- नॉट लाइक अस, केंड्रिक लैमर
बेस्ट जैज परफॉर्मेंस- ट्विंकल ट्विंकल लिटिल मी, समारा, जॉय सुलिवान फोर्टनर
बेस्ट जैज वोकल एल्बम- ए जॉयफुल हॉलीडे- समारा जॉय
बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- रिमेंबरेंस, चिक कोरिया एंड बेला फ्लेक
बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- विजन, नोरा जोन्स
बेस्ट कंटेम्परी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- प्लॉट ऑर्मर, टेलर ईगस्टी
बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम- शकीरा
बेस्ट न्यू एज,एम्बिएंट या चैंट एल्बम- त्रिवेणी, भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन
डीआर ड्रे ग्लोबल इम्पैक्ट अवॉर्ड- एलिसिया कीज
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर- केंड्रिक लैमर
बेस्ट पॉप युगल/ग्रुप परफॉर्मेंस- लेडी गागा और ब्रूनो मार्स
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Beyonce, Chandrika Tandon
67th Grammy Awards: Beyonce से Chandrika Tandon तक, इन स्टार्स को मिले ग्रैमी अवॉर्ड्स, यहां देखें पूरी लिस्ट