डीएनए हिंदी: Tanushree Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाती हैं. उन्होंने MeToo मूवमेंट की शुरुआत की थी. वहीं, इसके बाद भी वो अपने सोशल अकाउंट पर देश और इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय खुलकर जाहिर करती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, हाल ही में तनुश्री ने जो पोस्ट शेयर किया है उसे देखकर लोग चौंक गए हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है कि किस तरह कोई ग्रुप उन्हें टारगेट कर रहा है और उन्हें जान से मारने की साजिश लंबे समय से रची जा रही है.
Tanushree Dutta ने मांगी मदद
तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा-'मेरा शोषण किया जा रहा है और मुझे बुरी तरह टारगेट किया जा रहा है. प्लीज कुछ कीजिए!! पहले मेरा बॉलीवुड का काम 1 साल में ही बर्बाद कर दिया गया फिर मेरे घर में एक मेड भेजी गई जो प्लानिंग के तहत मेरे पीने के पानी में दवाएं और स्टेरॉयड्स मिला रही थी. इसकी वजह से मुझे कई तरह की हेल्थ से जुड़ी परेशानियां हो रही थीं'.
ये भी पढ़ें- Riteish Deshmukh ने मजबूरी में की थीं सेक्स कॉमेडी फिल्में, बोले- उस वक्त मेरे पिता मुख्यमंत्री थे
उन्होंने आगे लिखा- 'इसके बाद जब मैं मई में बचकर उज्जैन भाग गई थी तो दो बार मेरी गाड़ी के ब्रेक के साथ छेड़छाड़ की गई थी. इसकी वजह से मेरा एक्सिडेंट हुआ. मैं मरते-मरते बची हूं और 40 दिनों बाद मुंबई वापस आई हूं ताकि मैं अपना काम और जिंदगी पहली की तरह जी सकूं. अब मेरे घर के बाहर अजीब सी और गंदी चीजें फेंकी जा रही हैं'
आत्महत्या नहीं करूंगी
उन्होंने साजिश रचने वालों को मैसेज देते हुए लिखा- 'मैं आत्महत्या नहीं करूंगी ये कान खोलकर सुन लो सब लोग!! ना मैं कहीं जाने वाली हूं. मैं यहां रहने आई हूं और अपना करियर पहले जैसा करने जा रही हूं सिर्फ यही नहीं कि मैं इसे और ऊंचाइयों पर पहुंचाऊंगी. बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र का पुराना पॉलिटिकल सर्टकिट (जिनका प्रभाव अभी भी है) और कुटिल, एंटी नेशनल क्रिमिनल एलीमेंट एक साथ काम करते हैं लोगों को परेशान करने के लिए'.
तनुश्री ने कहा 'मुझे पूरी तरह यकीन है कि #Metoo के दोषी और एनजीओ जिन्हें मैंने एक्सपोज किया था वो इन सबके पीछे हैं क्योंकि फिर मुझे क्यों इस तरह टारगेट और शोषित किया जाएगा. तुम सबको शर्म आनी चाहिए, शर्मा आनी चाहिए. मुझे पता है कि कई लोग मुझे झुठलाने की कोशिश करेंगे लेकिन मैं काफी समय से इस पर अपडेट कर रही हूं'.
लोगों को जान से मार दिया जाता है
उन्होंने आगे लिखा कि 'ये मानसिक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक शोषण है. ये कैसी जगह है जहां यंग लड़के और लड़कियों को सिर्फ इसलिए जान से मार दिया जिए क्योंकि वो अन्याय के खिलाफ खड़े हुए हैं? काश महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में राष्ट्रपति रूल आए और मिलिट्री रूल पूरा कंट्रोल ले. चीजें हाथ से बाहर निकल गई हैं. मेरी तरह आम लोग संघर्ष कर रहे हैं. कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है. आज मैं हूं लेकिन कल आप भी हो सकते हैं'.
ये भी पढ़ें- KGF 2: फैमिली के साथ रोमांटिक ट्रिप पर हैं Yash, 14 साल के करियर में दीं ये बड़ी फिल्में
तनुश्री ने आखिर में कहा कि 'मुझे लगता है कि मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो पोस्ट शेयर किए उसकी वजह से कई लोगों को परेशानी हो रही है. मैं अपनी साधना और गहरी कर दूंगी और अपनी आत्मा को और भी मजबूत बनाऊंगी. मैं वाकई अपने काम, नए अवसरों पर ज्यादा ध्यान दूंगी. इस शहर में कोई नियम या कानून नहीं है. एक वक्त पर ये कलाकारों के लिए स्वर्ग हुआ करता था. हे कृष्ण भाई मेरी मदद करो'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
मैं आत्महत्या नहीं करूंगी...Tanushree Dutta ने लोगों से मांगी मदद, पोस्ट में बयां की दर्दभरी कहानी