डीएनए हिंदी: पहलवानों और उनकी जिंदगी पर बनी आपने कई फिल्में देखी होंगी जैसे सुल्तान, दंगल, पहलवान आदि. ज्यादातर फिल्मों में दिखाया गया है एक हीरो किस तरह से मेडल या कुश्ती के मुकाबले जीतता है. लेकिन जो पहलवान हार जाते हैं, अपनी गेम और मेहनत की वजह से नहीं बल्कि किसी अन्य कारणों से उनकी कहानियों को दर्शकों के सामने रखती है 'अखाड़ा'.
'अखाड़ा' जल्द आने वाली एक वेब सीरीज है जिसमें पहलवानों के जमीनी संघर्षों को दिखाया गया है. 'अखाड़ा' के एक्टर संदीप गोयत ने इस वेब-सीरीज और अपने जीवन को लेकर डीएनए हिंदी की टीम के साथ कई शानदार अनुभव साझा किए हैं. आइए जानते हैं किस तरह का रहा उनका ये फिल्मी सफर.
ये भी पढ़ें: AKHADA WEBSERIES: 'अखाड़ा' में रेसलर के किरदार में नजर आएंगी एक्ट्रेस मेघा शर्मा
भाग मिल्खा भाग के लिए दिया पहला ऑडिशन
संदीप बतातें हैं कि MDU रोहतक से ग्रेजुएश करने के बाद मैं थियेटर करने के लिए दिल्ली आया और एक्ट वन थियेटर ग्रुप के साथ कई सारे नाटक (plays) भी किए. इस बीच मेरे पास भाग मिल्खा भाग फिल्म में मिल्खा सिंह के किरदार के लिए ऑडिशन कॉल आई. मैं इस कॉल को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड था. मुझे अच्छे से याद है कि इस किरदार के ऑडिशन के लिए मैं 4-5 दिन तक पग बांधकर सभी दोस्तों से पंजाबी में बात करने लगा. जब ऑडिशन का दिन आया तो मैंने अच्छे से ऑडिशन दिया हालांकि किन्हीं कारणों की वजह से मुझे वो किरदार नहीं मिल पाया. लेकिन मैंने अपने सफर को जारी रखा और मुंबई आ गया.
ये भी पढ़ें: AKHADA WEBSERIES: हरियाणा के पहलवानों के जमीनी संघर्ष की कहानी है 'अखाड़ा' !
'जी कुत्ता से' हुई फिल्मी करियर की शुरूआत
संदीप गोयत (Sandeep Goyat) ने बताया कि जब मैं मुंबई आया तो मुझे पता चला कि काफी अच्छे सब्जेक्ट पर एक फिल्म बन रही है. जिसकी कहानी हरियाणा बेस्ड थी. इस फिल्म में मैंने 3 किरदारों के लिए ऑडिशन दिया जिसमें से मुझे एक किरदार के लिए चुन लिया गया. उस फिल्म से मुझे इतना ज्यादा अनुभव और पहचान मिली की मेरा फिल्मी सफर आज भी जारी है.
'अखाड़ा' में आपका अनुभव कैसा रहा ?
'अखाड़ा' में मैं एक रेसलर की भूमिका में नजर आने वाला हूं. जिसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद भी अपने बच्चे के करियर के लिए सब कुछ दांव पर लगा देता हैं. अगर घर में खाने के लिए सिर्फ तीन ही रोटी है तो बच्चे के मां-बाप झूठ बोलकर वो तीन रोटियां बच्चे को खिला देते हैं क्योंकि उन्हें इस बात की समझ है कि एक स्पोर्ट्स पर्सन की जो डाइट है वो कितना मायने रखती है.
अखाड़ा वेब सीरीज और मेरा किरदार कई सारे इमोशन्स से भरा हुआ है. स्क्रीन पर जब आप देखेंगे तो मैं दावे से कह सकता हूं कि आप खुद को रोने से रोक नहीं पाएंगे. ये तो थी किरदार की बात बाकि शूटिंग के दौरान मुझे कई सारी चोटे आई. इतना ही नहीं ज्यादा धूप होने के कारण पूरा शरीर झुलस (sun burn) गया था. लेकिन मेरे इस किरदार को ऑन स्क्रीन प्ले करना, ताउम्र याद रह जाने वाला अुनभव था. जो मैं कभी नहीं भूल सकता.
अखाड़ा को लेकर संदीप गोयत ने बहुत सारी बातें कि उनका वीडियो इंटरव्यू देखने के लिए आप यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अखाड़ा को लेकर संदीप गोयत ने बताई बड़ी बात