डीएनए हिंदी: Samrat Prithviraj Review: बॉलीवुड एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ने एक्टिंग डेब्यू किया है. वहीं, 'सम्राट पृथ्वीराज' को लेकर ट्रेलर रिलीज के बाद से ही खूब चर्चाएं थीं. ये फिल्म विवादों में भी रही और अब जब ये सिनेमाघरों में आ चुकी है तो पब्लिक और क्रिटिक्स दोनों ने ही फिल्म को लेकर अपने रिव्यूज जारी कर दिए हैं. दिलचस्प बात ये है कि क्रिटिक्स को इस फिल्म में अक्षय कुमार की एक बात कतई पसंद नहीं आई लेकिन वही बात पब्लिक को भा गई है.
अक्षय कुमार की फिल्म देखने के बाद क्रिटिक्स को अक्षय की एक्टिंग में 'हाउसफुल 4' के 'बाला' की झलक दिखाई दी. क्रिटिक्स ने फिल्म की कई बातों को निराशाजनक करार दिया है. वहीं. पब्लिक रिएक्शन को देखें तो सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार लोगों को पसंद आए हैं. ज्यादातर लोगों ने फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज दिए हैं. फिल्म की कहानी को लेकर तारीफें मिल रही हैं. कई दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद इसे 10 में से 8-9 नंबर दे डाले हैं.
#Prithvirajreview disappoint#Rating,⭐#AkshayKumar Prithviraj Chauhan akshy Kumar is the role is Bala 2 look #YRF ki big budget movie Prithviraj very very disappoint audience not interest Akshay Kumar movie big flop #PrithvirajChauhan pic.twitter.com/KYnKbd45Uo#PrithvirajChauhan
— Mohsin Srkian (@mohsin_srkian3) June 3, 2022
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार- मानुषी छिल्लर की Samrat Prithviraj इन देशों में हुई बैन, जानें क्या है वजह
डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखने के बाद कई लोगों ने माना है कि इस फिल्म के जरिए पृथ्वीराज चौहान के बारे में उन्हें वो जानकारी मिली है जो किताबों में नहीं दी गई है. दर्शकों ने इस बात को लेकर फिल्म की जमकर सपोर्ट किया है.
DISAPPOINTING ⭐⭐Expected a lot from it didn't work out for me,the only saving Grace was few action scenes during the movie.Performance fell short it was clearly evident tht it was made in 45 days,for fans only@akshaykumar#Prithiviraj #Prithvirajreview #SamratPrithviraj pic.twitter.com/Gmoozi7CAh
— Amar Singh (@Amar2229803) June 3, 2022
ये भी पढ़ें- 'इतिहास की किताबों में Samrat Prithviraj पर कुछ ही पंक्तियां, मुगलों पर कई अध्याय'
Neutral Review #SamratPrithvirajReview#PrithvirajReview https://t.co/nDOxqk4dMZ
— Taran_Adarsh Fan (@Fcadarsh) June 3, 2022
बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार भी ये बात उठा चुके हैं कि फिल्म से पहले उन्हें सम्राट के बारे में उतनी जानकारी नहीं थी क्योंकि किताबों में उनके सिर्फ दो-तीन लाइनें ही पढ़ने को मिलती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मूवी रिव्यू: जानें, कैसी है अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की 'सम्राट पृथ्वीराज'