डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. इन सबके बीच सलमान खान (Salman Khan) की एक मोस्ट अवेटेड सीक्वल फिल्म 'किक 2' (Kick 2) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक लीक होने की अफवाहें फैल रही हैं. ये अफवाह सलमान की एक तस्वीर वायरल होने के बाद फैली है, जिसमें एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) भी नजर आ रही है. सलमान खान की इस लुक को देखकर फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं और उनके ऑफिशियल अकाउंट को टैग करते हुए सवाल कर रहे हैं.
दरअसल, आज रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे' रिलीज हुई है. इससे पहले बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के लिए इस फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग में सलमान खान भी पहुंचे थे और उन्होंने फिल्म की हीरोइन रानी मुखर्जी के साथ क्यूट फोटो खिंचवाई थी, यही फोटो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सलमान खान को देखकर लोगों को उनके 'किक' वाले लुक की याद आ गई. बस फिर क्या था अफवाहें फैलने लगीं कि ये सलमान की 'किक 2' का लुक है.
ये भी पढ़ें- 'Shah Rukh Khan को मार देंगे', Salman Khan को लेकर फूटा लॉरेंस बिश्ननोई का गुस्सा, बताया क्यों है खफा
It seems T H E D E V I L I S B A C K 🥵🥵🔥#SalmanKhan @BeingSalmanKhan #Kick2 pic.twitter.com/oSpkELkFjK
— SALMAN KI SENA™ (@Salman_ki_sena) March 17, 2023
सोशल मीडिया यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'किक 2' की शूटिंग कर रहे हैं और ये फ्रेंच कट दाढ़ी वाला लुक उन्होंने इसीलिए रखा हुआ है. कई लोग तो इस कदर एक्साइटेड हो गए कि सलमान खान के सोशल अकाउंट को टैग करते हुए एक्टर से सवाल करने लगे. हालांकि, अभी तक 'किक 2' को लेकर ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- Tiger 3 के सेट से लीक हुए सलमान खान की फोटोज, भाईजान का लुक देख फैंस हुए क्रेजी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Salman Khan Kick 2 Look: किक 2 से सलमान खान का लुक (Photo Credit- @Salman_ki_sena/Twitter)
Kick 2 से लीक हो गया Salman Khan का लुक? वायरल Photo देखकर चौंक गए फैंस