डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी फिल्मों में निभाए हर रोल में जान भरने के लिए जी-जान से कोशिश करते नजर आ जाते हैं. वो एक्टिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करने से भी पीछे नहीं हटते लेकिन ऐसे ही एक एक्सपेरिमेंट के लिए उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है. हाल ही में सैफ ने बताया कि किस तरह फिल्म 'हमशकल्स' (Humshakals) में एक महिला का रोल निभाने के लिए वो आज भी शर्मिंदा हैं. उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए कुछ दिलचस्प किस्सों के बीरे में भी खुलकर बात की है. इस फिल्म में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और राम कपूर ने भी कुछ ऐसा ही रोल किया था.
'मेरे लिए शर्मनाक था'
सैफ अली खान ने 2014 में आई साजिद खान की फिल्म 'हमशकल्स' में महिलाओं की तरह कपड़े पहनकर, मेकअप और फेक बालों के जरिए खुद को लड़की बना डाला था. इस फिल्म में उन्होंने राम कपूर और रितेश देशमुख के साथ ट्रिपल रोल निभाया था. फिल्म के कई सीन्स में राम, सैफ और रितेश को खुद को औरत के गेटअप में दिखाई दिए थे.
वहीं, हाल ही में उन्होंने इस रोल पर खुलकर बात करते हुए कहा है कि ये उनके लिए शर्मनाक था. एक्टर ने अपने इस लुक के लिए साजिद खान को जिम्मेदार ठहराया. सैफ ने कहा- 'ओह माय गॉड, साजिद ने हमारे साथ ये क्या किया था. यह बेहद शर्मनाक था'. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने और रितेश देशमुख ने उस अवतार के लिए बस्ट साइज को लेकर भी चर्चा की थी जो कि उन्हें बहुत अजीब लगा था.
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar ही नहीं इन 5 टॉप सेलेब्स के ऐड पर भी मचा बवाल, एक के पास पहुंची थी दिल्ली सरकार की चिट्ठी
ये भी पढ़ें- Will Smith की तरह सैफ ने भी मां शर्मिला टैगोर के अपमान पर जर्नलिस्ट के घर घुसकर मारा
सैफ अली खान ने फिल्म को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा भी किया था. उन्होंने कहा- 'फिल्म की कोई स्क्रिप्ट नहीं थी, यह सब साजिद के दिमाग में था'. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ठीक-ठाक रही लेकिन क्रिटिक्स से इसे निगेटिव रिएक्शन्स मिले थे.
- Log in to post comments
इस फिल्म में महिला बने थे Saif Ali Khan, बोले- आज भी शर्मिंदा हूं कि...