डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने एक-दूसरे को ऑफिशियली सगाई की अंगूठी पहना दी है. दोनों की सगाई शनिवार शाम को दिल्ली के कपूरथला हाउस में एक भव्य समारोह में हुई. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर सगाई की खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करते हुए अनूठे अंदाज में एक-दूजे के होने का ऐलान किया है. इस समारोह में परिणीति की बहन फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत राजनीति और बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए हैं.

क्रीम कलर की थीम वाली ड्रेस में जमकर जंचे दोनों

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दी हैं. दोनों ने एक- दूसरे के साथ ट्विनिंग करते हुए सगाई के लिए बेहतरीन आउटफिट चुने हैं. परिणीति ने जहां क्रीम कलर का पंजाबी सूट पहना, जिसने उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रखा था. वहीं, राघव ऑफ व्हाइट कलर के कुर्ते-पायजामे में बेहद हैंडसम दिखाई दिए. दोनों ने सगाई की इन तस्वीरों के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है. ये पहली बार है कि दोनों सबके सामने रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra की सगाई के लिए दिल्ली पहुंची बहन Priyanka Chopra, एयरपोर्ट से फोटो आई सामने

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

 

प्रियंका समेत परिवार के सभी लोग दिखे बेहद खुश

परि और राघव की सगाई की तस्वीरों पर उन्हें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ बधाइयां मिल रही है. कई सेलेब्रिटीज ने भी उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं. बता दें कि परि और राघव की सगाई सेरेमनी काफी इंटीमेट रही. उन्होंने फैमिली और कुछ खास लोगों को ही इनवाइट किया था. परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी इस सगाई के लिए दिल्ली में वेन्यू पर पहुंचीं. कनॉट प्लेस पर सगाई के वेन्यू में मशहूर फैशन डिजाइनर और परिणीति के कजन ब्रदर मनीष मल्होत्रा भी दिखे. इसके अलावा भी उनके परिवार के कई सदस्य पैपराजी के कैमरों में कैद हुए हैं. सभी बेहद खुश दिखाई दिए हैं.

ये भी पढ़ें: Exclusive: Parineeti Chopra Raghav Chadha की सगाई के कपड़ों से गेस्ट लिस्ट तक, जानें पूरी डिटेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
parineeti chopra raghav chadha engagement updates watch first pic priyanka chopra arvind kejriwal bhagwant man
Short Title
राघव की हुईं परिणीति, सामने आई पहली तस्वीर, इस अंदाज में की सगाई की घोषणा
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Parineeti Chopra Raghav Chaddha ने अपनी सगाई की ये फोटो शेयर की है.
Caption

Parineeti Chopra Raghav Chaddha ने अपनी सगाई की ये फोटो शेयर की है.

Date updated
Date published
Home Title

Parineeti-Raghav Engagement: राघव की हुईं परिणीति, सामने आई पहली तस्वीर, इस अंदाज में की सगाई की घोषणा