डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha Birthday) आज यानी 17 मई को अपना 37वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं. नुसरत ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली है. उन्होंने भले ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'जय संतोषी मां' से की थी लेकिन वो कई बड़े टीवी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं. उनकी फैन फॉलोइंग टीवी शोज के जरिए ही बनी थी और बाद में उन्हें फिल्मों में भी फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला. वहीं, नुसरत को अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्मों का भी सामना करना पड़ा है.
इन TV Shows में आ चुकी हैं नजर
नुसरत जहां यूपी के प्रयागराज में पैदा हुई थीं और उनका परिवार नहीं चाहता थी नुसरत फिल्म लाइन में जाएं. हालांकि, नुसरत ने किसी तरह अपनी फैमिली को राजी कर लिया था. फिल्मों में आने से पहले नुसरत ने छोटे परदे से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. उन्हें बतौर टीवी एक्ट्रेस भी खूब पसंद किया गया था.
नुसरत ने साल 2002 में ज़ी टीवी के सीरियल 'किटी पार्टी' में काम किया था. इस सीरियल में पूनम ढिल्लों लीड एक्ट्रेस थीं. वहीं, नुसरत ने बेहद कम समय में इस शो को अलविदा कह दिया था. इसके बाद उन्होंने सोनी चैनल पर 'सेवन' सीरियल में भी काम किया था. इस शो में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दी थीं.
ये भी पढ़ें- Nushrratt Bharuccha B'day: किलर लुक्स... शानदार एक्ट्रेस, बोल्ड Photos पर दीवाने होते हैं फैंस
ये भी पढ़ें- मिस्टर कोच मुझे तुम पर गर्व है... Taapsee Pannu ने बॉयफ्रेंड को जीत पर दिया खास मैसेज, दीवाना हुआ इंटरनेट
इन Bollywood Films ने बदली किस्मत
नुसरत ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'जय संतोषी मां' से की थी. शुरुआत में नुसरत को कई फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा था. वहीं, उन्हें असली पहचान मिली फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा' के जरिए.
इसके बाद 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों में भी उन्हें खूब पसंद किया गया और धीरे-धीरे वो फैंस के दिलों पर राज करने लगीं. वहीं, 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के जरिए वो 100 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म भी दे चुकी हैं. वहीं, अब नुसरत ने 'छलांग' के जरिए ओटीटी में भी एंट्री लेली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nushrratt Bharuccha B'day: इन टीवी शोज में आपको नजर आईं एक्ट्रेस? शुरुआत में जमकर फ्लॉप हुई थीं फिल्में