डीएनए हिंदी: Kajol Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल 05 अगस्त 2022 को अपना 47वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ बधाइयां मिल रही हैं. फैंस तो उन्हें शुभकामनाएं भेज ही रहे हैं. इसके साथ ही कई सेलेब्रिटीज ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश (Birthday Wish) किया है. काजोल की फिल्मी पर्दे पर तो अलग-अलग अंदाज में लवस्टोरीज जी चुकी हैं लेकिन उनकी रियल लाइफ की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ अपनी ये कहानी काजोल ने खुद ही शेयर की थी जिसमें सबसे ज्यादा दिलचस्प किस्सा इस स्टार कपल की पहली मुलाकात का है.

काजोल ने बयां किया था कि क्यों पहली मुलाकात में उन्हें अजय देवगन कतई पसंद नहीं आए थे बल्कि काजोल तो अजय देवगन से बेवजह नफरत ही करने लगी थीं. काजोल ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में बताया था कि कैसे वो अजय देवगन से मिलीं और उनसे कैसे प्यार हुआ. उन्होंने कहा- 'मैं जब पहली बार अजय से मिली थी तो मिलने से 10 मिनट पहले तक मैं उनकी बुराई कर रही थी'.

ये भी पढ़ें- 30 years of Kajol: फिल्मों के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई, इस सुपरस्टार के साथ दी सबसे ज्यादा हिट फिल्में

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी. इस मुलाकात के बारे में याज हुए काजल कहती हैं कि 'मैं शॉट के लिए रेड्डी थी और मैंने पूछा कि मेरा हीरो कहां है? किसी ने अजय की तरफ इशारा किया और मुझे बताया कि वो उस तरफ बैठे हुए हैं. अजय, एक कोने में अजीब ढंग से बैठे हुए थे. उन्हें पहली बार देखकर 10 मिनट तक तो मैं उनकी बुराइयां करती रही लेकिन इसके बाद जब हम दोनों ने एक-दूसरे से बात करनी शुरू की तो हम दोस्त बन गए थे'.

ये भी पढ़ें- अजय देवगन की बेटी Nysa Devgan कब करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू? मां काजोल ने किया है ये खुलासा

बता दें कि लंबे रिलेशनशिप के बाद काजोल ने अजय देवगन से शादी की थी. ये पावर कपल साल 1999 में शादी के बंधन में बंधा था. वहीं, अजय देवगन और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे कंपैटिबल जोडियों में गिनी जाती हैं. आज दोनों के दो बच्चो भी हैं. उनकी बेटी का नाम न्यासा है और बेटे का नाम युग है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kajol birthday special know about her love story with ajay devgn bollywood star couple first meeting
Short Title
Kajol Birthday: Ajay Devgn को देखते ही क्यों भड़क गईं काजोल? खुद सुनाया किस्सा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kajol, Ajay Devgn
Caption

Kajol, Ajay Devgn: काजोल, अजय देवगन

Date updated
Date published
Home Title

Kajol Birthday: Ajay Devgn को देखते ही क्यों भड़क गई थीं काजोल? खुद सुनाया था मजेदार किस्सा