डीएनए हिंदी: धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के बैनर तले बनी फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jiyo) का ट्रेलर रिलीज हो गया है.  इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा (Kiara Advani) के अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) लीड रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि ये फिल्म फुल फैमिली एंटरटेनर है. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के पोस्टर से इसकी झलक भी मिल रही थी. फिलहाल फिल्म के ट्रेलर (Jug Jugg Jiyo Trailer) के रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

जुग-जुग जियो एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो 24 जून 2022 को रिलीज होगी. ट्रेलर में शादी और रिश्तों में उलझनों को दिखाया गया है. अनिल कपूर और नीतू कपूर वरुण धवन के पेरेंट्स का रोल निभा रहे हैं, वहीं कियारा आडवानी वरुण की पत्नी बनी हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि वरुण धवन और कियारा शादी तो कर लेते हैं पर कुछ समय बाद दोनों तलाक लेने का फैसला कर लेते हैं. वरुण धवन अपने पिता को इस बारे में बातने वाले होते हैं तब तक अनिल कपूर बताते हैं कि वो भी अपनी बीवी से तलाक ले रहे हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में दोनों का तलाक होता है या नहीं.

इस फिल्म से नीतू कपूर लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. वहीं इस में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए मनीष पॉल (Manish Paul) और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) भी नजर आएंगे. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का निर्देशन राज मेहता ने किया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

बीते दिन अनिल कपूर ने पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘सरप्राइज ऐसा जो आपको बोलने पर मजबूर कर दे झकास...तैयार हो जाइए एक फैमिली रीयूनियन के लिए कल तीन बजे 'जुग जुग जियो' के ट्रेलर के साथ.’ वहीं, वरुण धवन ने लिखा, 'मिलिए कुकु से कल और फैमिली रीयूनियन के लिए तैयर हो जाइए.'

ये भी पढ़ें: Khushi Kapoor ने गोल्डन ड्रेस में दिया किलर लुक, फोटो पर फिदा हुए फैंस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
JUG JUGG JEEYO OFFICAL TRAILER released starrin Varun Dhawan Kiara Advani Anil Kapoor and Neetu Kapoor
Short Title
Jug Jugg Jiyo का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जुग जुग जियो
Caption

जुग जुग जियो

Date updated
Date published
Home Title

रिलीज हुआ Jug Jugg Jiyo  का ट्रेलर, फुल फैमिली एंटरटेनर है फिल्म