डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर लेखक और कवि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वो हाल ही में पाकिस्तान क एक ईवेंट में शिरकत करने (Javed Akhtar In Pakistan) पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भारतवासियों की ओर से आतंकी घटनाओं को लेकर गुस्सा जाहिर किया था, जिसके बाद उन्हें जमकर तारीफें मिली थीं. वहीं, अब उनकी पाकिस्तान विजिट का एक और वीडियो ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है, जिसमें उन्हें लेकर पाकिस्तानियों की दीवानगी साफ दिख रही है. इस वीडियो में जावेद के पैरों में बैठकर एक लड़की (Pakistani Girl) रोए जा रही है.
Javed Akhtar की शान में रखी गई पार्टी
दरअसल, जावेद अख्तर पाकिस्तान में एक बड़ा ईवेंट अटेंड करने के बाद अली जफर की एक पार्टी अटेंड करने भी पहुंचे थे. ये पार्टी जावेद अख्तर की शान में दी गई थी, जिसमें खुद अली जफर जैम सेशन करते दिखाई दिए थे. इस पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जावेद साहब एक कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं और उनके आस- पास कई लोग बैठे हैं. वीडियो में अली जफर हाथ में माइक और पर्ची लेकर जावेद अख्तर के लिए गाना गाते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Javed Akhtar पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने निकाला गुस्सा, बोलीं 'जाहिल लोग, सो कॉल्ड नीच'
Pakistani लड़की ने जावेद साहब के घुटनों पर रख दिया सिर
इसी वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की जावेद अख्तर के पैरों के पास बैठी है और गाना सुनते- सुनते इतनी मंत्रमुग्ध हो गई है कि जावेद साहब के घुटनों पर सिर रख देती है और रोने लगती है. वीडियो में ये लड़की अपने आंसू पोंछती भी दिखाई दे रही है. वहीं, इस वीडियो को देखकर लोग पाकिस्तानियों के बीच जावेद अख्तर की दीवानगी देखकर हैरान हैं.
ये भी पढ़ें- Javed Akhtar ने कर दी Kangana Ranaut की बेइज्जती? Pakistan मामले पर तारीफ सुनकर कही ये बात
Such a rare pleasure and a privilege to have an evening of music and poetry with our brothers and sisters from across the border. The master Javed Akhtar Sahib in Lahore-it doesn’t get better than this. pic.twitter.com/2EaptI5lOu
— Haroun Rashid (@HarounRashid2) February 19, 2023
Pakistan पर जावेद अख्तर ने कही थी ये बात
बता दें कि जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के एक बड़े ईवेंट में जाकर आतंकवादी गतिविधियों पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि 'हम बंबई के लोग हैं. हमने देखा है हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था, वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे और ना ही मिश्र से आए थे. वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं. फिर ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Javed Akhtar के पैरों में बैठकर रोई ये लड़की, Video में देखें कैसा था Pakistan के लोगों का हाल