डीएनए हिंदी: 'मसान', 'राजी' और 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri-The Surgical Strike) जैसी फिल्मों से लाखों दिलों में बसे बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं. उन्होंने काफी कम समय में अपना नाम कमाया है. बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाले विक्की नौकरी छोड़कर बॉलीवुड में आ गए थे. 16 मई को विक्की अपना बर्थडे मनाएंगे. शादी के बाद ये उनके पहला बर्थडे है जो उनके लिए बेहद खास है.
विक्की कौशल ने 'लव शव ते चिकन खुराना' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन उन्हें 'मसान' (Masan) से पहचान मिली. इसके बाद उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक मूवी में विकी कौशल की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया. 2016 में भारतीय सेना ने दुश्मन के इलाके में सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) कर उरी अटैक का बदला लिया था. इसको 2019 में पर्दे पर फिल्माया गया जिसके हीरो बने थे विक्की कौशल. ये फिल्म लोगों को इस कदर पसंद आई कि देखते ही देखते फिल्म ने 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. आज भी ये फिल्म टॉप 10 Patriotic Movies में शामिल हैं. फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे किस्से हैं जिन्हें शायद ही कोई जानता हो.
सर्बिया में शूट हुई थी फिल्म
उरी फिल्म को देखने से लगता है कि इसे भारत में ही फिल्माया गया है पर बता दें कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग सर्बिया (Serbia) और दूसरी लोकेशन में हुई है. खासतौर से फिल्म का क्लाइमेक्स वाला सीन. इसके पीछे की वजह थी वो उपकरण जो सर्जिकल स्ट्राइक के सीन में दिखाए गए हैं. भारत में ये उपकरण नहीं मिलते जबकि सर्बिया में ये आसानी से मिल जाते हैं. सर्बिया में शूटिंग से संबंधित नियम भी काफी ढीले हैं. यहां वीजा भी आसानी से मिलता ही है. साथ ही यहां की लोकेशन कश्मीर से काफी मिलती जुलती भी थी. यही कारण है कि फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने इसे चुना.
कम था फिल्म का बजट
सर्बिया में शूटिंग होने के बावजूद इस फिल्म का बजट काफी कम रहा. लगभग 25 करोड़ रुपये में ये फिल्म बनकर तैयार हो गई थी और 50 दिनों तक इसकी शूटिंग चली थी. हालांकि फिल्म ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उरी ने 200 करोड़ रुपये की कमाई कर बड़ी फिल्मों की लिस्ट में आपना नाम शामिल कर लिया था.
फिल्म के लिए विक्की को मिला नेशनल अवॉर्ड
इस फिल्म के लिए विकी कौशल को नैशनल अवॉर्ड (National Award) भी मिला था. फिल्म में विकी ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था. फिल्म में विकी के अलावा परेश रावल, यामी गौतम, मोहित रैना और कीर्ति कुल्हारी लीड रोल में थे.
विक्की कौशल ने पहले कर दिया था फिल्म को रिजेक्ट
विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में मेजर विहान शेरगिल के रोल को लगभग रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि वो पहले फिल्म से अपना कनेक्शन नहीं बना पाए थे. बाद में विक्की के पिता ने उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए राजी किया था. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं इसे नहीं करता तो ये सबसे बड़ी गलती होगी. मैंने और समय मांगा, स्क्रिप्ट को दोबारा पढ़ा और इसे करने के लिए वास्तव में उत्साहित हो गया.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Vicky Kaushal B'day: जिस फिल्म को किया था रिजेक्ट, उसी के लिए बाद में मिला नेशनल