डीएनए हिंदी: अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) का 22वां संस्करण काफी खास होने वाला है. ये अवॉर्ड सेरेमनी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी (Abu Dhabi) के यास द्वीप पर दो जून से आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा IIFA 2022 में इस बार क्या-क्या दिलचस्प होने वाला है इसके बारे में भी जानकारी सामने आ गई है. कोरोना के कारण पिछले दो सालों से ये समारोह रद्द हो रहा था. वहीं, इस गैप के बाद फाइनली आयोजित होने जा रहे इस ग्रैंड समारोह में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे ग्सैमर और एंटरटेनमेंट का जलवा बिखेरते नजर आएंगे.
IIFA 2022 में 3 दिनों में क्या-क्या खस होगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IIFA 2022 में इस बार शिरकत करने वाले गेस्ट की लिस्ट भी सामने आ चुकी है जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, माधुरी दीक्षित, अर्जुन रामपाल और सान्या मल्होत्रा सहित कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हैं. ये सेरेमनी तीन दिनों तक चलेगी.
2 जून को ये कार्यक्रम धमाकेदार परफॉर्मेंसेस के साथ शुरू होगा, तीन जून को आईफा रॉक्स 2022 आयोजित होगा जिसकी मेजबानी फिल्म निर्देशक फराह खान और अभिनेता अपारशक्ति खुराना करेंगे. चार जून को होने वाले मुख्य पुरस्कार समारोह की मेजबानी अभिनेता सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- अब थिएटर से सीधा आपके घर आएंगी Bollywood Films, इस फिल्ममेकर ने Amazon Prime संग मिलकर बनाया खास प्लान
ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan ने भूल भुलैया 2 के बाद बढ़ाई अपनी फीस? एक्टर ने बताया सच
इसके आलावा सलमान खान (Salman Khan), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के अलावा अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey), सारा अली खान व नोरा फतेही जैसे सेलेब्रिटीज ने इस आयोजन के लिए खास डांस परफॉर्मेंस देने की तैयारी भी कर ली है. कार्यक्रम में देवी श्री प्रसाद, तनिष्क बागची, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, जहरा एस खान और असीस कौर म्यूजिकल परफॉर्मेंस देंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IIFA 2022: Salman Khan से Nora Fatehi तक, जानें क्या है सेलेब्स की ग्रैंड तैयारी?