डीएनए हिंदी: 60 और 70 के दशक की मशहूर अदाकारा हेलेन (Helen) आज अपना 84वां जन्मदिन मना रही हैं. हिंदी सिनेमा में हेलेन ने अपनी अदाकारी से ज्यादा अपने डांस मूव्स से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. बॉलीवुड में उन्हें पहली 'आइटम गर्ल' के नाम से जाना जाता है. उस दौर में जब भी किसी फिल्म में हेलेन का आइटम सॉन्ग दिखाया जाता था, थियेटर्स में तालियों और सीटियों की आवाज गूंज उठती थी. इतना ही नहीं, कई लोग तो हेलेन का डांस देखने के लिए ही थियेटर पहुंचते थे. आज एक्ट्रेस के 84वें जन्मदिन पर चलिए देखते हैं उनके डांस के कुछ ऐसे ही वीडियोज, साथ ही बाताते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे सीक्रेट्स जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो-
हेलेन ने बेहद छोटी उम्र में अपने पिता को खो दिया था. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उनके सिर से पिता का साया उठ गया जिसके बाद उन्हें भी देश से निकाल दिया गया. उस समय हेलेन ने अपनी गर्भवती मां के साथ बर्मा से भारत तक कई किलोमीटर तक पैदल सफर किया था. इसी सफर में चलते-चलते मां का गर्भपात हो गया.
यह भी पढ़ें- Suhana Khan: एयरपोर्ट पर सुहाना खान का पीछा करते दिखे कई लड़कें, घबरा गईं Shah Rukh Khan की लाडली-Video
पिता की मौत और मां के साथ हुए इस हादसे के बाद घर की सारी जिम्मेदारी 13 साल हेलेन पर आ गई. इसके बाद शुरू हुआ स्टूडियों के चक्कर लगाने का सिलसिला. हेलेन ने अपनी पढ़ाई लिखाई बीच में ही छोड़ दी और फिल्मों में छोटे-बड़े रोल के लिए चक्कर लगाने शुरू कर दिए.
इसी कड़ी में एक दिन उनकी किस्मत पलटी और उन्हें फिल्म हावड़ा ब्रिज में काम करने का मौका मिला. उस दौरान उनकी उम्र महज 19 साल थी. फिल्म में हेलेन को एक आइटम सॉन्ग 'मेरा नाम चिन-चिन चू' से रातों-रात स्टार बना दिया था.
इसी गाने से शुरू हुई 'आइटम गर्ल' बनने की शुरुआत. 1958 से 1972 तक हेलेन करीब 500 फिल्मों और 1982 तक 600 गानों में नजर आ चुकी थीं.
हालांकि, यहां तक का उनका सफर भी मुश्किलों भरा रहा. परिवार का पेट पालने के लिए हेलेन को कभी 27 साल बड़े आदमी से शादी करनी पड़ी तो कभी दूसरी पत्नी बनकर इन्हें सालों तक परिवार के प्यार से महरूम रहना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Splitsvilla 14: 'बौनी' कहे जाने पर भड़कीं Urfi Javed, सबके सामने दे डाली गंदी गाली-Video
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Helen Birthday: आज भी बॉलीवुड में नहीं है हेलन जैसी डांसर, ये 5 वीडियोज हैं सबूत