डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मामले में वो प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर हैं. मामले की जांच के चलते उनके विदेशी जाने पर रोक लगा दी गई थी. इसी सिलसिले में एक्ट्रेस ने दिल्ली की एक अदालत में अर्जी दी है थी जिसमें उन्होंने अबू धाबी (Abu Dhabi) में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2022) में शामिल होने और विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी. कोर्ट ने जैकलीन को राहत देते हुए उन्हें आईफा में जाने की इजाजत दे दी है. एक्ट्रेस को 31 मई से 6 जून तक के लिए विदेश जाने की परमिशन मिल गई है.
जैकलीन फर्नाडिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर मुश्किलों में फंसी हुई हैं. कुछ दिन पहले ईडी ने मामले की जांच करते हुए एक्ट्रेस की 7 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया था. इसके अलावा जैकलीन के खिलाफ ईडी ने लुक आउट सर्कुलर जारी करते हुए उनकी विदेश यात्रा पर रोक लगा दी थी. फिलहाल उन्हें विदेश जाने की परमिशन मिल गई है. जैकलीन अबू धाबी में मैरिना सर्केट में डब्लयू होटल में रूकेंगी. इस दौरान वो अपनी सारी जानकारी एजेंसी के साथ साझा करेंगी. इसके अलावा कोर्ट जो भी शर्तें लगाएगा उसका पालन भी उन्हें करना होगा.
इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि जैकलीन को 50 लाख की FDR और 50 लाख रुपये की जमानत राशी भी जमा करनी होगी. अगर जैकलीन वापिस नहीं आती हैं तो 50 लाख की FDR जब्त कर ली जायेगी.
ये भी पढ़ें: कौन है Conman Sukesh Chandrashekar, तिहाड़ प्रशासन पर जिसने लगाया उत्पीड़न का आरोप?
जैकलीन ने पिछले साल दर्ज अपने बयान में ईडी को बताया था कि उन्हें गुच्ची के तीन डिजाइनर बैग, जिम पहनने के लिए दो गुच्ची आउटफिट्स, हीरे के दो ईयरिंग्स जैसे कई गिफ्ट मिले थे. सुकेश ने जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए थे. उसने जैकलीन के परिवार के सदस्यों को करीब 173,000 अमेरिकी डॉलर और करीब 27,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फंड भी दिया था.
ये भी पढ़ें: Money Laundering Case: झूठ बोल रही हैं Jacqueline Fernandez, सुकेश ने गिनाए तोहफे
वहीं बात करें सुकेश चंद्रशेखर की तो उसपर आरोप है कि उसने लोगों को 200 करोड़ रुपए का चूना लगाया है. इसमें से कुछ पैसे उसने जैकलीन फर्नांडिस पर खर्च किए थे. सुकेश चंद्रशेखर अभी तिहाड़ जेल में बंद है. उसने पूछताछ में जैकलीन फर्नांडिस समेत कुछ बॉलीवुड हस्तियों के नाम बताए थे जिसके बाद एक्ट्रेस ईडी के रडार पर आ गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jacqueline Fernandez को मिली बड़ी राहत, अब IIFA awards 2022 में हो सकेंगी शामिल