डीएनए हिंदी: Daler Mehndi: मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी को हाल ही में 'कबूतरबाजी' से जुड़े एक पुराने केस (Kabootarbazi Case) में 2 साल की सजा हुई है. दलेर को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप हैं कि दलेर और उनके भाई शमशेर गैरकानूनी रूप से लोगों को विदेश भेजते थे और इसके जरिए ये दोनों उनसे मोटी रकम भी वसूलते थे. इस मामले में जुड़ा पहला केस 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था. वहीं, ये मामला सामने आने के बाद लोग इस बात से हैरान हैं कि दलेर इंडस्ट्री के करोड़पति और सक्सेसफुल सेलेब्स में से हैं तो फिर क्यों उन्होंने पैसे कमाने के लिए इस तरह क अवैध रास्ता चुना? आगे जानें दलेर की नेटवर्थ (Daler Mehndi Networth) से लेकर हिट करियर के बारे में सारी डिटेल.
Daler Mehndi को पिता से मिले ये गुर
दलेर मेहंदी की मां बलबीर कौर राज्य स्तरीय पहलवान रह चुकीं हैं और उनके पिता अजमेर सिंह चन्दन भी बहुत अच्छे गायक रह चुके हैं. उनके पांच भाई हैं जिनमें शमशेर मेहंदी सबसे बड़े हैं. दलेर को संगीत के गुर अपने पिता अजमेर से मिले हैं. उनके कई भाई भी इस फील्ड में अपना अच्छा खासा नाम बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Daler Mehndi Arrested: मशहूर पंजाबी सिंगर हुए गिरफ्तार, Human Trafficking मामले में 2 साल जेल की सजा
दलेर मेहंदी ने साल 1995 में मैग्नासाउंड के साथ कॉन्ट्रैक्ट के जरिए अपना पहला एल्बम रिकॉर्ड किया था. इस एल्बम का नाम 'बोलो ता रा रा' था और इस एल्बम का हर एक गाना सुपर-डुपरहिट साबित हुआ था. इस एल्बम के फेमस होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी लगभग 20 मिलियन के आस-पास कॉपी बेचीं गई थीं. इसके अलावा साल 1997 में दलेर मेहंदी ने बतौर प्लेबैक सिंगर 'मृत्युदात्ता' नाम की फिल्म में 'ना ना ना रे' गाना गाया था. इस गाने को उन्होंने खुद ही कम्पोज भी किया थी. दलेर का पहला गाना की ब्लॉकबस्टर साबित हो गया था.
Daler Mehndi Net Worth
मीडिया रिपोट्स की मानें तो दलेर मेहंदी 112 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. यही नहीं उन्हें लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास पोर्शे केयेन एसयूवी है जैसी कई गाड़ियां हैं.
ये भी पढ़ें- Daler Mehndi ने वर्चुअल दुनिया में खरीदी जमीन, जानें क्या है 'बल्ले- बल्ले लैंड'?
बताया जाता है कि वो कई प्राइवेट प्रोग्राम और कॉन्सर्ट भी करते हैं इसके लिए लाखों-करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं. दलेर मेहंदी को 1996 में ही चैनल वी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष पॉप सिंगर पुरस्कार से नवाजा गया था. जो 'बोलो ता रा रा रा' नाम की एल्बम के लिए मिला था. इसके अलावा उन्हें मिलेनियम सिख पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ पुरुष पॉप सिंगर के लिए स्क्रीन वीडियोकॉन अवॉर्ड जैसे कई सम्मान मिल चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Daler Mehndi के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानें फिर भी क्यों कबूतरबाजी में हुए गिरफ्तार?