डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao Birthday) 07 जून 2022 को अपना 41वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी. अमृता ने आरजे अनमोल (Amrita Rao Husband) से शादी करने के बाद बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. इन दिनों वो भले ही फिल्मों में एक्टिव ना हों लेकिन एक दौर में उनका फिल्म करियर हिट मूवीज (Amrita Rao Hit Movies) और कॉन्ट्रोवर्सीज से भरा था. साल 2006 में अमृता का हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) के साथ बड़ा बवाल हो गया था. दोनों के बीच हाथापाई की वजह से इंडस्ट्री में बड़ा हंगामा मच गया था. अमृता राव के बर्थडे के मौके पर जानें ईशा देओव और अमृता से जुड़ा ये चर्चित किस्सा.

अमृता राव और ईशा देओल के बीच ये झगड़ा 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यारे मोहन' के दौरान हुई था. इस फिल्म में ये दोनों एक्ट्रेस साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में फरदीन खान और विवेक ओबेरॉय भी अहम किरदारों में थे. ईशा देओल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म के सेट पर अमृता को थप्पड़ जड़ दिया था. ईशा ने इस किस्से के बारे में बताते हुए ये भी साफ कर दिया था कि उन्हें इसका कोई पछतावा भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- Radhika Merchant: कौन हैं ये खूबसूरत क्लासिकल डांसर? जिन्हें देखने को लगी Bollywood सितारों की लाइन

 

 

ईशा ने इस इंटरव्यू में कहा था कि 'एक दिन पैकअप के बाद अमृता ने मुझे मेरे डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामने गाली दी थी. तब मुझे लगा कि वो बिल्कुल गलत है. उस वक्त गुस्से में आकर मैंने अमृता को थप्पड़ मार दिया था. मैं अपना स्वाभिमान बचा रही थी और मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है'.

ये भी पढ़ें- Karishma Tanna: 'कमली की गर्लफ्रेंड' ने पति संग शेयर किया Private Video, दिखाई शानदार डायमंग रिंग

ईशा के कारनामे के बाद फिल्म के सेट पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए थे. वहीं, ईशा गुस्से में वहां से चली गईं. ईशा ने कहा था कि जब अमृता को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने ईशा से माफी मांगी और दोनों के बीच रिश्ते ठीक हो गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
amrita rao birthday when hema malini daughter esha deol slapped her know about the cat fight controversy
Short Title
Amrita Rao Birthday: जब हेमा मालिनी की बेटी ने गुस्से में मारा अमृता को थप्पड़
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amrita Rao, Esha Deol
Caption

Amrita Rao, Esha Deol: अमृता राव के बर्थडे पर जानें ईशा से जुड़ा उनका विवाद

Date updated
Date published
Home Title

Amrita Rao Birthday: जब हेमा मालिनी की बेटी ने गुस्से में मारा अमृता को थप्पड़, मच गया था हंगामा