डीएनए हिंदी: जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म The Archies अगले साल नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अगले साल रिलीज होगी. कल इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया जिसमें कई स्टारकिड्स नजर आए. इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू कर रहे हैं. टीजर के रिलीज होने के बाद लोगों का रिएक्शन भी सामने आने लगा. किसी को ये फिल्म अच्छी लगी तो कुछ इसे नेपोटिस्म से जोड़ कर देख रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
जोया ने फिल्म इंडस्ट्री को ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’(Zindagi Na Milegi Dobara), ‘दिल धड़कने दो’ (Dil Dhadakne Do), ‘गली बॉय’ (Gully Boy) जैसी फिल्में दी हैं. अब ज़ोया अपनी इस फिल्म से बॉलीवुड स्टारकिड्स की नई जेनरेशन को लॉन्च कर रही हैं. ये फिल्म द आर्चीज कॉमिक बुक पर बेस्ड है और वो इसे भारतीय लुक देने जा रही हैं.
Image
Caption
द आर्चीज में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की छोटी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म से दो नॉन स्टारकिड्स भी इंडस्ट्री में कदम रखेंगे, जिनमें युवराज मेंडा (Yuvaraj Menda) और वेदांग रैना (Vedang Raina) के नाम शामिल हैं. वहीं फिल्म में 6वें कलाकार मीहीर आहुजा (Mihir Ahuja) हैं जो पहले भी हृतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ‘सुपर 30’ (Super 30) में नजर आ चुके हैं.
Image
Caption
नेपोटिस्म (Nepotism) और बॉलीवुड (Bollywood) का रिश्ता काफी पुराना है. पीढ़ीयों से बॉलीवुड में नेपोटिस्म का बोलबाला रहा जो अब तक जारी है. माहौल ऐसा बनाया जा रहा है कि बालीवुड में नेपोटिज़्म के बिना कुछ है ही नहीं. नेपोटिस्म की लहर में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), सोनम कपूर (Sonam Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan) जैसे स्टार किड्स बड़े पर्दे पर लॉन्च हो चुके हैं. इनमें से रणबीर और आलिया ही खुद को साबित कर पाए हैं बाकी सब तो एक्टिंग में पीछे रह गए.
Image
Caption
टीजर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर जबरदस्त तरीके से ट्रोलिंग शुरू हो गई है. यूजर्स इसे नेपोटिस्म से जोड़कर देख रहे हैं. यूजर्स इसे फुल फैमिली ड्रामा बता रहे हैं. यहां तक कि यूजर्स फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं.
Image
Caption
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड नेपोटिज़्म को लेकर चर्चा गर्म हो गई थी. एक के बाद एक इस पर फिल्मी सितारों की प्रतिक्रियाएं आने लगा और कई फिल्मी सितारे इसपर बेबाकी से बात करने लग गए.
Image
Caption
गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे से नेपोटिज़्म पर चर्चा के दौरान कहा था, 'सभी लोगों के अपने स्ट्रगल होते हैं. फर्क सिर्फ यही है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता है.' इसके बाद लोगों ने जमकर अनन्या को ट्रोल किया और सिद्धांत चतुर्वेदी का साथ दिया था.
Image
Caption
कंगना उन कलाकारों में से एक हैं जो नेपोटिज्म को लेकर हमेशा से अक्रामक रही हैं. उनके मुताबिक बॉलीवुड में स्टार्स के बच्चों को आसानी से काम मिल जाता है. उन्हें ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ती है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के लिए भी उन्होंने इसे जिम्मेदार ठहराया. कंगना ने अपने एक वीडियो में कहा कि सुशांत दिमाग के कमज़ोर नहीं थे. उन्हें कमज़ोर किया गया. इसमें बॉलीवुड के बड़े बैनर्स का हाथ था, जिन्होंने उसके टैलेंट को कभी मान्यता नहीं दी.