विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने 2 दिसंबर को एक्टिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की है. अपनी रिटायरमेंट के बाद से विक्रांत मैसी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर के इस ऐलान के बाद उनके फैंस काफी दुखी हैं. टीवी से बड़े पर्दे तक अपना सफर तय करने वाले विक्रांत ने एक्टिंग क्यों छोड़ी है, इसके बारे में अब पता चल गया है.
Slide Photos
Image
Caption
विक्रांत मैसी के साथ काम कर चुके एक डायरेक्टर ने विक्रांत के संन्यास लेने के पीछे की वजह बताई है. इसके साथ ही विक्रांत मैसी ने भी इस रिटायरमेंट को लेकर खुलासा किया है और अब विक्रांत ने भी अपने रिटायरमेंट को लेकर खुलकर बात की है.
Image
Caption
एक डायरेक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर इंडिया टुडे को बताया, '' विक्रांत खुद को बहुत ज्यादा फैलना नहीं चाहते हैं. उनके पास ओटीटी और फिल्मों के ऑफर्स की बाढ़ आ गई है. उनका डर यह है कि वह खुद को जरूरत से ज्यादा एक्सपोज कर रहे हैं और दर्शक जल्द ही उनसे थक जाएंगे. उन्होंने अक्सर अपनी बातचीत में बहुत सारी फिल्में करने और अपने दर्शकों को उनसे बोर होने की चिंता जाहिर की है. इसलिए ब्रेक लेना और खुद को कुछ समय देना एक साहसी फैसला है. क्यों नहीं?
Image
Caption
पोर्टल ने इंडस्ट्री से एक और सूत्र ने बात की और उनके फैसले को लेकर कहा कि एक्सेल एंटरटेनमेंट में बन रही फिल्म डॉन 3 में उनका निगेटिव रोल होने की संभावना है. उन्होंने कहा, '' मुझे हैरानी नहीं होगी. अगर यह ब्रेक खुद को फिर से तैयार करने और फिर पूरी तरह से नए रूप और शैली के साथ फिर से लॉन्च करने का एक तरीका हो सकता है. विक्रांत हमेशा एक सोचने वाले एक्टर रहे हैं. वह ऐसे शख्स नहीं है जो सतह पर काम करते हैं. इसलिए यह ब्रेक का डॉक 3 से कुछ लेना देना हो सकता है.
वहीं, विक्रांत मैसी ने न्यूज18 शोशा से बात की और कहा कि, ''मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. बस थक गया हूं और एक लंबे ब्रेक की जरुरत है. हेल्थ भी ठीक नहीं है. लोगों ने गलत पढ़ लिया था.''
Image
Caption
विक्रांत मैसी आज बॉलीवुड में काफी पॉपुलर हैं. हालांकि उन्होंने भी फिल्मों में आने से पहले टीवी शो बालिका वधू, बाबा ऐसो वर ढूढों, धूम मचाओ धूम जैसे कई शो में काम किया. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में मिर्जापुर सीरीज, फिल्म छपाक, सेक्टर 36, 12वीं फेल, द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्में की.