विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा को लेकर चर्चे में हैं. फिल्म में वो छत्रपति शिवजी के बेटे संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए. इस फिल्म ने काफी कमाई की है. हालांकि एक्टर के लिए ये सफर आसान नहीं था.
Slide Photos
Image
Caption
विक्की कौशल की फिल्म छावा ने थिएटर्स में काफी अच्छा कलेक्शन किया है. ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. जबसे ये नेटफ्लिक्स पर आई है तबसे ये लगातार ट्रेंड कर रही है.
Image
Caption
विक्की कौशल ने 2015 में फिल्म मसान से अपने बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनके फिल्मी करियर में अब तक 10 साल बीत चुके हैं, जिसमें उन्होंने 10-11 फिल्में की हैं. इनमें से 6 फ्लॉप रहीं हैं, कई हिट फिल्में हुईं. वो छावा के अलावा राजी, सैम बहादुर, बैड न्यूज, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, जरा हटके जरा बचके, संजू, मनमर्जियां, भूत, सरदार उद्यम सिंह जैसी मूवी कर चुके हैं.
Image
Caption
विक्की कौशल मुंबई की एक चॉल में जन्मे थे. एक समय था जब उनके परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. एक्टर के पिता भी दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं.
Image
Caption
विक्की कौशल ने सालों तक डेट करने के बाद कटरीना कैफ से शादी कर ली थी. 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस रिज़ॉर्ट, फोर्ट बरवारा में उन्होंने सात फेरे लिए थे.
Image
Caption
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल की कुल संपत्ति 140 करोड़ रुपये है. उनकी फीस हर प्रोजेक्ट के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये है, जो उन्हें बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर्स में से एक बनाता है. विक्की ने छावा के लिए 10 करोड़ रुपये कमाए थे.