बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं, जिनकी अचानक मौत ने लोगों को हैरान कर दिया. हालांकि कई कलाकारों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, जिसके कारण उनका केस कोर्ट तक पहुंच गया. हालांकि उसके बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला. वहीं, आज हम उन कलाकारों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके निधन के बाद सबूतों के अभाव के कारण उनकी फाइलें कोर्ट ने बंद कर दी और आज भी उनकी मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है.
Slide Photos
Image
Caption
सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में हुआ था. एक्टर की मौत उनके बांद्रा वाले फ्लैट पर पंखे से लटक कर हुई थी. हालांकि जिन हालातों में उनकी मौत हुई थी. उससे कई सवाल खड़े हुए थे. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और उसके बाद एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी सवालों के घेरे में थी. कई सालों तक चले इस केस में अब शनिवार 22 मार्च 2025 को सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है. जिसमें कहा गया कि एक्टर की मौत की साजिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं और इस कारण इस केस को बंद कर दिया गया है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट दे दी गई है.
Image
Caption
इन सभी के अलावा सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले उनकी मैनेजर दिशा सालियान ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की थी. इस मामले में अब 2 अप्रैल 2025 को सुनवाई होनी है. वहीं, इस मामले में दिशा के पिता सतीश सालियान ने अपने वकील के जरिए एक रिट याचिका पर सुनवाई के लिए याचिका दायर की थी. जिसके बाद पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अधिकारी समीर वानखेडे के पास मामले में कई सबूत है, जो वो सुनवाई के दौरान पेश कर सकते हैं.
Image
Caption
दिव्या भारत अपने दौर की एक शानदार अदाकारा थीं. वह अपने समय में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक थीं. लेकिन उनकी पांचवी मंजिल के अपार्टमेंट की बालकनी की खिड़की से गिरकर मौत हो गई थी, जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में आ गई थी. महज 19 साल की उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने शोला और शबनम, दीवाना, और दिल आशना जैसी कई शानदार फिल्में दी थी. उनकी मौत के बाद कई अटकलें लगाई गईं. हालांकि एक्ट्रेस की मौत के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं इस बीच उनके पति और निर्माता साजिद नाडियाडवाला पर भी कई आरोप लगे थे, लेकिन इंडस्ट्री ने इन अफवाहों से इनकार किया. वहीं, अब दिव्या भारती की को-स्टार रह चुकी गुड्डी मारुति ने खुलासा किया है कि मौत से एक रात पहले उनकी हालत कैसी थी.
Image
Caption
एक्ट्रेस जिया खान की मौत जून 2013 में हुई थी. उन्होंने पंखे से लटककर आत्महत्या की थी और एक्ट्रेस 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर गई थीं. इसमें उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली का जिक्र था, क्योंकि दोनों रिलेशनशिप में थे. इस लेटर में जिया ने कई आरोप लगाए थे. हालांकि कई सालों तक चले इस केस को 2023 में सबूतों के अभाव में बंद कर दिया गया था और सूरज पंचोली पर लगाए गए आरोप हटा दिए गए थे.