बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं, जिनकी अचानक मौत ने लोगों को हैरान कर दिया. हालांकि कई कलाकारों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, जिसके कारण उनका केस कोर्ट तक पहुंच गया. हालांकि उसके बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला. वहीं, आज हम उन कलाकारों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके निधन के बाद सबूतों के अभाव के कारण उनकी फाइलें कोर्ट ने बंद कर दी और आज भी उनकी मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है.
Slide Photos
Image
Caption
सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में हुआ था. एक्टर की मौत उनके बांद्रा वाले फ्लैट पर पंखे से लटक कर हुई थी. हालांकि जिन हालातों में उनकी मौत हुई थी. उससे कई सवाल खड़े हुए थे. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और उसके बाद एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी सवालों के घेरे में थी. कई सालों तक चले इस केस में अब शनिवार 22 मार्च 2025 को सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है. जिसमें कहा गया कि एक्टर की मौत की साजिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं और इस कारण इस केस को बंद कर दिया गया है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट दे दी गई है.
Image
Caption
इन सभी के अलावा सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले उनकी मैनेजर दिशा सालियान ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की थी. इस मामले में अब 2 अप्रैल 2025 को सुनवाई होनी है. वहीं, इस मामले में दिशा के पिता सतीश सालियान ने अपने वकील के जरिए एक रिट याचिका पर सुनवाई के लिए याचिका दायर की थी. जिसके बाद पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अधिकारी समीर वानखेडे के पास मामले में कई सबूत है, जो वो सुनवाई के दौरान पेश कर सकते हैं.
Image
Caption
इस लिस्ट में 90 के दशक की एक्ट्रेस दिव्या भारती का नाम भी शामिल है. जिनकी मौत 5 अप्रैल 1993 को हुई थी. एक्ट्रेस की मौत उनकी घर की बालकनी से पैर फिसलने के कारण हुई थी. इस दौरान वह अपने पांचवें फ्लोर के घर की बालकनी पर बैठी थी और तभी उनका पैर फिसला जिसके कारण उनकी मौत हो गई. उनके घर पर तब उनकी दोस्त नीता लूला और उनके पति श्याम लूला और घर पर काम कर रही अमृता कुमारी मौजूद थी. दिव्या की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गए थे. हालांकि उनकी मौत बालकनी से गिरने पर सिर पर चोट लगने और इंटरनल ब्लीडिंग के कारण हुई थी. इस कारण उनकी फाइल बंद कर दी गई थी और मौत को एक दुर्घटना बताया गया था.
Image
Caption
एक्ट्रेस जिया खान की मौत जून 2013 में हुई थी. उन्होंने पंखे से लटककर आत्महत्या की थी और एक्ट्रेस 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर गई थीं. इसमें उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली का जिक्र था, क्योंकि दोनों रिलेशनशिप में थे. इस लेटर में जिया ने कई आरोप लगाए थे. हालांकि कई सालों तक चले इस केस को 2023 में सबूतों के अभाव में बंद कर दिया गया था और सूरज पंचोली पर लगाए गए आरोप हटा दिए गए थे.