बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने डेब्यू फिल्म से ही लाइमलाइट बटोर ली. हालांकि इन एक्टर्स को फिल्म इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वहीं, आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके आज भी दुनिया भर में लाखों की संख्या में फैंस हैं. हालांकि इस एक्टर की एक रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई थी और आज भी उसकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.
Slide Photos
Image
Caption
सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में हुआ था. एक्टर की मौत उनके बांद्रा वाले फ्लैट पर पंखे से लटक कर हुई थी. हालांकि जिन हालातों में उनकी मौत हुई थी. उससे कई सवाल खड़े हुए थे. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और उसके बाद एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी सवालों के घेरे में थी. कई सालों तक चले इस केस में अब शनिवार 22 मार्च 2025 को सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है. जिसमें कहा गया कि एक्टर की मौत की साजिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं और इस कारण इस केस को बंद कर दिया गया है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट दे दी गई है.
Image
Caption
सुशांत एक्टिंग में काफी दिलचस्पी रखते थे. वह शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन थे. इंजीनियरिंग करते हुए उन्होंने श्यामक डावर की डांस क्लास अटेंड की और एक्टिंग के लिए बैरी जॉन जो कि थिएटर डायरेक्टर हैं उनकी क्लास शुरू की. इसके बाद उन्हें फिल्म धूम 2 में बतौर बैकग्राउंड डांसर मौका मिला. वह ऋतिक रोशन के पीछे धूम अगेन सॉन्ग में नजर आए. उसके बाद एकता कपूर के टीवी शो किस देश में है मेरा दिल में नजर आए. उसके बाद उन्होंने पवित्र रिश्ता शो में बतौर लीड एक्टर काम किया. इस बीच उनके हाथ एक फिल्म लगी और उन्होंने साल 2011 में आई बॉलीवुड में फिल्म काई पो छे से डेब्यू किया. जिसमें उनके साथ राजकुमार राव और अभिषेक साध थे. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. उसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. वह एमस धोनी, पीके, शुद्ध देसी रोमांस, डिटेक्टिव बोमकेश बख्शी, राबता, केदारनाथ, जैसी फिल्मों में काम किया. बता दें कि एक्टर की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी, जो कि उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी और हिट रही थी.
Image
Caption
पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत ने अपने टीवी शो पवित्र रिश्ता के दौरान एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को डेट किया था. उनके साथ सुशांत ने डांस रियलिटी शो जरा नचके दिखा में भी हिस्सा लिया था. इसके बाद सुशांत का उनसे ब्रेकअप हो गया और एक्टर का नाम केदारनाथ फिल्म में काम करते हुए सारा अली खान संग जुड़ा. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते पर कभी रिएक्ट नहीं किया. उसके बाद एक्टर ने रिया चक्रवर्ती को डेट किया.
Image
Caption
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हुआ करते थे. एक्टर का निधन 14 जून 2020 को हो गया था और उनके निधन के बाद फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई थी.