सनी लियोनी (Sunny Leone) मानती हैं कि पोर्न इंडस्ट्री से होने की वजह से एडल्ट स्टार का टैग कभी उनका पीछा नहीं छोड़ेगा. उन्होंने जब पोर्न इंडस्ट्री ज्वाइन की थी उस वक्त वो मजह 19 साल की थीं. उन्होंने ये बोल्ड फैसला खुद लिया था और काफी वक्त तक पेरेंट्स से छुपाकर रखा था.
Slide Photos
Image
Caption
सनी लियोनी ने एक एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि शुरुआत में उन्हें पोर्न इंडस्ट्री की समझ नहीं थी. उन्होंने बिजनेस के बारे में सोचकर पोर्न इंडस्ट्री ज्वाइन की थी. वो इसे अपना बिजनेस समझती थीं.
Image
Caption
सनी ने काफी समय तक अपने पेरेंट्स से ये छुपाकर रखा था लेकिन एक बार जब उन्होंने एडल्ट मैगजीन पेंटहाउस कवर ऑफ द ईयर और 68 लाख रुपए जीत लिए तब जाकर पेरेंट्स को उन्होंने बताया.
Image
Caption
सनी कहती हैं कि 'जाहिर सी बात है, हर नॉर्मल पेरेंट्स की तरह मेरे माता-पिता भी मुझसे नाराज हुए. जब मैंने उनसे कहा कि मैंने तय किया है मैं अपनी जिंदगी के फैसले खुद लूंगी तब जाकर वो मुझे समझ पाए.
Image
Caption
पोर्न इंडस्ट्री में सनी लियोनी का करियर सुपरहिट रहा और वो स्टार बन गईं. इसका फायदा उठाकर उनके भाई संदीप वोहरा भी अपनी पॉकेट मनी का खर्च बहन सनी के जरिए ही निकालने लगे थे.
Image
Caption
फिल्म 'मोस्टली सनी' इस बात का खुलासा हुआ था कि जब सनी के भाई हॉस्टल में रहते थे तब वो अपने कमरे में सनी का साइन किया हुआ पोस्टर लगाया करते थे. जब भी कोई सनी का फैन कमरे में आता तो पोस्टर देखकर इंप्रेस होता. बस फिर क्या वो पोस्टर के लिए पैसे ऑफर करने लगता.
Image
Caption
बता दें कि सनी और उनके भाई संदीप की बॉन्डिंग बेहद शानदार है है. सनी ने पोर्न इंडस्ट्री में जो नाम इस्तेमाल किया था वो असल में उनके भाई के घर का नाम था. इससे पहले सनी का असली नाम करनजीत कौर था.
Image
Caption
सनी का जन्म 1981 में सर्निया ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था. वो 11 की उम्र में अपने परिवार के साथ यूएस शिफ्ट हो गईं.
Image
Caption
सनी के पिता इंजीनियर थे और मां हाउसवाइफ थीं. उनके भाई संदीप सिंह वोहरा है अमेरिका में बतौर शेफ काम करते हैं.
Short Title
Sunny Leone के पोर्न वीडियो पर बनाने पर ऐसा था माता-पिता का रिएक्शन